रामपुरा नीमच जिले के रामपुरा नगर में मां तुलजा भवानी का मंदिर पूरे प्रदेश में लोकप्रिय एवं भक्तों की आस्था का केंद्र है नवरात्रि में यहां अखंड ज्योत जलाने के लिए विभिन्न विभिन्न स्थानों से अनुदान पुजारी को प्राप्त होता है लेकिन इस मंदिर की दुर्दशा कर्थिथ पुजारी ने कर रखी है मंदिर पर 24 घंटे ताला लगा हुआ रहता है जब कोई दर्शनार्थी आता है तो पुजारी को ढूंढना पड़ता है और चाबी उसके घर लेने जाना पड़ता है मंदिर की पूजा अर्चना भी समय पर नहीं होती है तथा मंदिर की साफ सफाई और रंग रोग भी नहीं होता है इस मंदिर पर पूजारी की नियुक्ति भी नियम विपरीत और अवैधानिक ढंग से लेनदेन के आधार पर हुई है इसका मूल कारण यह है कि इस मंदिर पर हजारों एकड़ भूमि विभिन्न विभिन्न स्थानों पर है  प्रर्याप्त आय होने के बावजूद भी मंदिर की दुर्दशा होना आश्चर्य की बात है प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर की रिपोर्ट मो🖊️🖊️ .8085637812