रामपुरा हम शुद्ध व सच्चे रूप से प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना को निष्पक्ष रूप से लिखते हैं। चाहे सब हमारे विरुद्ध ही क्यों न जाए इससे हमें सच्चाई को और उजागर करने की शक्ति प्राप्त होती हैं रामपुरा नगर में बहुत चर्चित चर्चा का विषय है की नगर में इन दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टा धड़ल्ले से चल रहा है इस व्यवसाय में नाबालिक बच्चे और युवा लोगों को सट्टा लगाने की लत पड़ गई है इस कानून विरोधी व्यवसाय के कारण बहुत से परिवारों में आपसी विवाद भी पैदा हो रहे हैं आदत सुधारने के लिए पिता को बेटे की पिटाई करना पड़ रही है बड़े भाई को छोटे भाई की पिटाई करना पड़ रही है ऐसे अनेक परिवार है जो इस अवैधानिक व्यवसाय के कारण बर्बादी की कगार पर पहुंच रहे हैं और सट्टा व्यवसाय से घरों की शांति भंग हो रही है सट्टा किंग को पुलिस का भी भयं नहीं है वो बड़े शान से कहता है पैसे की आवश्यकता सब को है इसी कारण ना तो खबर छपती है और ना ही कैस बनता है जिला पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसे चतुर चालाक  सट्टा  किंग आंखों में नकेल डा़ल कर रामपुरा नगर को सट्टा व्यवसाय से मुफ्त कराए गांधी सागर डुब प्रभावित यह नगर वैसे भी बेरोजगारी वहीं है और कई परिवार मैं विवाद हो रहे हैं जिला पुलिस प्रशासन ध्यान दें निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर कि रिपोर्ट मो.8085637012✍️✍️