गांधी सागर अभ्यारण क्षेत्र से लगे गांव बैसला में एक तेंदुए ने आतंक मचा रखा है बीते दिनों एक मजदूर पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया उसे उपचार हेतु रामपुरा लाया बता दे की इस तेंदुए की आतंक के संबंध में वन विभाग को पूर्व में सूचित किया गया था किंतु वन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया जिसके परिणाम स्वरूप ही तेंदुए ने यह हमला किया हमले के पश्चात जैसा कि नियम है घायल व्यक्ति को उपचार एवं आर्थिक व्यवस्था वन विभाग को की जाना चाहिए जो की अब तक नहीं की गई है जिसमें ग्रामीणों में रोष है वरिष्ठ अधिकारी ध्यान दें निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर की रिपोर्ट मो .8085637812