रामपुरा में हो रहा है पानी का धड़ल्ले से दुरुपयोग
पूरे विश्व में जल संकट की संभावना व्यक्त की जा रही है इसी कारण जल संरक्षण और जल बचाओ अभियान और प्राचीनतम जल संरचना को पुनः जीवित करने का एक अभियान चल रहा है इसी कड़ी में नीमच मंदसौर जिला भी भारी जल संकट की संभावना से भरा है इसी कारण कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जल के अव्यय को रोकने के लिए सभी नगर पालिकाओं को निर्देशित किया है तथा जल के दुरुपयोग पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है लेकिन दुर्भाग्य की बात है की रामपुरा नगर पंचायत ऐसी नगर पंचायत है की जहां पर स्थान स्थान पर पानी का अपव्य देखा जा सकता है अनेक स्थानों पर नलों की टोटीया खुली हुई है कहीं पाइपलाइन फूट रही है कहीं चेंबर में से पानी बह रहा है कहीं पानी का दुरुपयोग हो रहा है वही इस पानी की दुरुपयोग की वजह से सड़कों पर कीचड़ फेल रहा है इस पर नगर पंचायत का कोई ध्यान नहीं है जल प्रभारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं और शासन की वेतन का दुरुपयोग कर रहे हैं उदाहरण के लिए कुछ स्थानों की छायाचित्र दरर्शाए गऐ हैं कलेक्टर महोदय को चाहिए कि वह इस और ध्यान दें निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर की रिपोर्ट मो.8085637012