योग गुरु रामदेव ने हाल ही में फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने “शरबत जिहाद” शब्द का उपयोग किया और इसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. वीडियो में रामदेव का कहना था कि एक प्रसिद्ध शरबत बनाने वाली कंपनी अपने मुनाफे से मस्जिदें और मदरसे बना रही है. इसके बजाय उन्होंने लोगों से पतंजलि का गुलाब शरबत खरीदने की अपील की.

यह वीडियो पतंजलि प्रोडक्ट्स के आधिकारिक फेसबुक पेज पर शेयर किया गया, जिसमें लिखा गया है कि शरबत जिहाद और कोल्ड ड्रिंक के नाम पर बिक रहे टॉयलेट क्लीनर के जहर से अपने परिवार और मासूम बच्चों को बचाएं. केवल पतंजलि शरबत और जूस ही घर लाएं. गूगल सर्च पर जाकर ‘पतंजलि स्टोर या चिकित्सालय नियर मी’ सर्च करें.

शरबत जिहाद को लेकर बाबा रामदेव ने क्या कहा
बाबा रामदेव ने इस वीडियो में सॉफ्ट ड्रिंक कंपनियों की कड़ी आलोचना की और कहा कि जो लोग गर्मी में ठंडे पेय पदार्थ पीते हैं, वे असल में स्वास्थ्य के लिए खतरनाक “जहर” पी रहे हैं. उन्होंने इन पेय पदार्थों को एक प्रकार से “हमला” करार दिया.

रामदेव ने कहा कि इस प्रकार के शरबत पीने से मस्जिदों और मदरसों को आर्थिक मदद मिलती है, जबकि पतंजलि का गुलाब शरबत पीने से पैसा गुरुकुल, आचार्यकुलम, पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड को जाता है.

बाबा रामदेव ने शरबत जिहाद से बचने की दी सलाह
रामदेव ने इसे शरबत जिहाद का नाम देते हुए इसे लव जिहाद और वोट जिहाद से जोड़ने की कोशिश की. उनका कहना था कि जैसे लोग लव जिहाद और वोट जिहाद से बचने की सलाह देते हैं, वैसे ही अब शरबत जिहाद से भी बचना चाहिए.

बाबा रामदेव का बयान सोशल मीडिया वायरल हो गया है और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं समाने आ रही हैं. लोगों के बीच इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.