रामपुरा पुराना पुलिस थाना एक सुरक्षित भव्य आकार का थाना है शासन की नीति के अनुसार नीमच गांधी सागर रोड़ पर नवीन पुलिस थाना बनाया गया और वहां पर वर्तमान में थाना संचालित हो रहा है पुराना पुलिस थाना पुलिस विभाग ने खाली कर दिया लेकिन इसका स्वामित्व और अधिपृत रिकॉर्ड में  pwd लोक निर्माण विभाग का है लेकिन विधिव्रत रूप से पुलिस विभाग ने  pwd लोक निर्माण विभाग को इसका कब्जा नहीं सौपा  है ऐसी स्थिति में यहां पर कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस विभाग के बने क्वार्टर को तोड़ कर यहां के पत्थर तक बेच डालें तथा क्वार्टर के ऊपर पड़े पतरे खोल कर मैदान में लगा दीये कुछ आवारा पशुओं को लाकर यहां पर बांध दिए  जो गिनती से मात्र 5 है और हर हर महादेव आश्रम के संत बालमुकुंद जी उपाध्याय का छाया चित्र लगाकर श्री राम गौशाला का बोर्ड लगाकर गौशाला खोलना बताया गया गौशाला का कोई पंजीयन नहीं कराया गया समिति का विधिव्रत गठन नहीं किया गया इस प्रकार पुराने थाने पर ही अवैधानिक ढंग से कब्जा कर लिया पुलिस क्वार्टर तोड़कर पत्थर बेचने का खुलेआम गोरख धंधा हुआ ट्रैक्टर ट्राली में भरकर पत्थर बेचे गए एक नहीं कम से कम 20 ट्रॉली पत्थर बेचे गए और वह भी पुलिस क्वार्टर को तोड़कर अब बताओ जब पुलिस का पुराना थाना ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता की पुलिस कैसे सुरक्षा करेगी यह तो जनता में असुरक्षित वातावरण पैदा करने का प्रयास है और पुलिस यह सब कुछ देख रही है जब पुलिस विभाग का पुलिस थाना ही नहीं रह पाया तो आम जनता की संपत्ति कैसे सुरक्षित रह सकती यह विचारणीय प्रश्नन जनता के दिल और दिमाग में बैठ गया है ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन को चाहिए इस प्रकार का अपराधिकृत करने वाले शरारती तत्वों को सलाखों  के पीछे डालें और जनविश्वास अर्जित करें इस प्रकार की घटना से पुलिस प्रशासन से जनता का विश्वास उठ गया है निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर की रिपोर्ट मो🖊️🖊️..8085637012