रामपुरा नगर में 9 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन जी यादव पधार रहे हैं वे यहां हेलीकॉप्टर द्वारा आएंगे हेलीपैड कॉलेज ग्राउंड में बनाया गया है और सभा स्थल लाला तलाई मैदान में रखी गई है मुख्यमंत्री जी का आना गौरव की बात है रामपुरा वासियों को इस अवसर पर बीते दिनों हुई घटना को लेकर यहां के तथाकथित जन प्रतिनिधि नेताओं ने जिस प्रकार बात का बतंगड़ बनाकर ऐतिहासिक रूप से नगर को बंद किया और व्यापार व्यवसाय बंद रखा ऐसी ही एकता रामपुरा के विकास को लेकर दिखाने की सख्त आवश्यकता है निष्पक्ष आवाज रामपुरा वासियों का आहान करता है रामपुरा नगर गौरव शाली इतिहास रहा है गांधी सागर निर्माण के पूर्व इस नगर के साथ 150 गांव जुड़े हुए थे तथा रामपुरा नगर कि आबादी 1 लाख की आबादी थी और होलकर स्ट्रेट की राजधानी रहा है और उस समय गरोठ जिला हुआ करता था इस प्रकार गरोठ भानपुरा बोलिया शामगढ़ सुवासडा़ सीतामऊ मेल्खेड़ा तक के लोग रामपुरा नगर में व्यापार व्यवसाय हेतु आते थे इस तथ्य को प्रमाणित करने के लिए हम आप को बता देना चाहते हैं यहां मेलखेड़ा वालों का एक व्यापारिक परिवार है जो राजनीति में रच बस गया हैं स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण जी मेलखेड़ा वाले स्वर्गीय शांतिलाल जी मेलखेड़ा वाले पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदर लाल जी पटवा के साथ मिल कर रामपुरा के गौरवशाली नगर कि बत से बेहतर हालत को समझ लिया था इसी कारण इस नगर का मुआवजा नागरिकों को मिले और यहां के नागरिक अन्यत्र चले जाएं और वहां स्थापित होकर अपना व्यापार व्यवसाय शान से करें लेकिन दुर्भाग्य रामपुरा वासियों का की तत्कालीन गरोठ जिले के सांसद स्वर्गीय माणक भाई अग्रवाल मनासा के विधायक स्वर्गीय  रामलाल जी पोखरना ने रामपुरा को बचाने की ठानी इसका मूल कारण रामपुरा नगर में विश्व प्रसिद्ध बाबा मुला खान साहब की दरगाह है बोहरा समाज से उस समय भारी भरकम चंदा प्राप्त हुआ और रिंगवाल का निर्माण कराया गया माणक भाई की बसें चल गई पोखरना जी के स्टीमभर चल गए और रामपुरा आज दुर्दशा के आंसू बहा रहा है आज नगर की 60% महिलाएं कृषि मजदूरी के लिए आसपास के गांव में जाती है इस सत्य को समझना हो तो आप संतोषी माता मंदिर पर बैठ जाइए रामपुरा के 15 से 20 ट्रैक्टर भर कर महिलाएं 7 बजे से लेकर 9बजे तक जाती दिखाई देती है कुछ महिलाएं बसों से भी जाती है क्योंकि कृषि मजदूरी करने पर सर्वाधिक राशि मिलती है प्रत्येक परिवार का एक सदस्य नीमच मंदसौर मनासा व्यापार व्यवसाय के लिए जाता है हमारा यह बताने का आशय यह है इस नगर में व्यापार व्यवसाय पूर्ण रूप से चौपट हो चुका है और मात्र आंशिक रूप से यहां व्यापार चलता है ऐसी स्थिति में रामपुरा से बरामा की पुलिया बना अत्यंत आवश्यक है जिससे खड़ावदा गरोठ रामपुरा से जुड़ जाए नगर 5000 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो ऐसी समुचित व्यवस्था हेतु उद्योगों की स्थापना की जाए रामपुरा का वैभव वापस लौट के लिए पर्यटन के रूप में इस नगर को विकसित किया जाया इस नगर में सभी देवी देवताओं के भव्य मंदिर है विश्व प्रसिद्ध बाबा मुला खान की दरगाह है जहां जारत करने हेतु बोहरा  समाज के लोग  वर्ष भर आते रहते हैं और साल में एक बार उर्स लगता है अरावली की पहाड़ी के नीचे यह नगर बसा हुआ है और अरावली की पहाड़ी के ऊपर मिडकेश्वर महादेव का ऐतिहासिक मंदिर है रिंगवाल का सौंदर्य करण किया जाकर नीमच गांधी सागर रोड़ से रिंगवाल तक जो जलकुंभी फैली गई है उसकी सफाई की जाकर इस स्थान पर रेशम केंद्र की स्थापना की जाए और रिंगवाल से अरावली पहाड़ी के मिडकेश्वर महादेव मंदिर तक उड़न खटोरे लगाए जाएं और रामपुरा की गली मोहल्ला के रोड़ कि जो हालत खराब है उनका पुनः र्निर्माण किया जाए इन सब प्रस्तावित मांगों को लेकर यहां के जनप्रतिनिधियों और नेताओं को और सर्व समाज को जिस प्रकार  घटना को लेकर एकता बताई थी वेसी एकता मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी का भव्य स्वागत कर ज्ञापन दिया जाना चाहिए और इस नगर का वैभव वापस लौटना चाहिए निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012🖊️🖊️