उमरिया । उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-43 स्थित टोल प्लाजा के पास सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। मृतकों की पहचान प्यारेलाल बैगा पिता रामपति बैगा (34) निवासी ओदरी पाली और बिसाहू बैगा पिता मैखू बैगा निवासी मढ़ा पाली ग्राम अमड़ी के रूप में हुई है। दोनों बाइक क्रमांक एमपी 65 एम 3523 से जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोल प्लाजा के पास तेज गति से आ रही एक अज्ञात कार ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा गंभीर रूप से घायल बिसाहू को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं प्यारेलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही नौरोजाबाद थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कार के कुछ टूटे हुए हिस्से बरामद किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कार की रफ्तार अत्यधिक तेज थी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन और चालक की पहचान की जा रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि टोल प्लाजा क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं या चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि आगे ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।