नगर में अवैध गुमटियां का गोरख धंधा जारी शासकीय जमीन पर गुमटियां रख कर रहे हैं किराया वसूली नगर परिषद की भूमिका संदेह के घेरे में

रामपुरा नीमच गांधी सागर रोड़ पर नाका नंबर 2 से लेकर पेट्रोल पंप तक सड़क किनारे दोनों और गुमटीया रखकर अवैध कब्जा करने का कार्य जोर शोर से चल रहा है बीते दिनों भाखड़ा के कुएं के पास कुछ अज्ञात लोगो ने 6 घुमटीया रखकर अपना अधिपत्य जमा लिया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त लोगों ने उन गुमटीयो को चार चार हजार रुपए मासिक किराए पर दे दी है जमीन शासन की और पैसा वसूल कर रहे हैं घूमटी मालिक और यह सारा खेल नगर परिषद से जुड़े लोग कर रहे हैं जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कोई ध्यान नहीं होना इस बात को प्रमाणित करता है की कही न कही उन्हें भी लाभ पहुंचाया जा रहा है इस मामले में जल संसाधन विभाग को संज्ञान लेना चाहिए निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012