जीएसटी और मंडी टैक्स की चोरी हो रही है धड़ले से और हो रहा है किसानों का शोषण
रामपुरा कृषि उपज मंडी की स्थापना हुई वर्षों हो गए हैं लेकिन मंडी का सुचारू रूप से संचालन अब तक नहीं हो पा रहा है इसका मुख्य कारण भाजपा एवं कांग्रेस के 2 अनाज व्यापारी आंतरिक गठबंधन है जिसके परिणाम स्वरूप किसानों का शोषण तो हो ही रहा है वही जीएसटी की चोरी मंडी टैक्स की चोरी के कारण 1 वर्ष में करोड़ों करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है क्षेत्रीय विधायक श्री माधव मारु ने खरबूजे के बीज की बिक्री मंडी में बिकने का कार्य प्रारंभ कराया 350 रुपए किलो खरबूजे की बीच की बिक्री होती है लेकिन बिक्री की चिट्ठी सफेद कागज पर 100 की दी जाती है मंडी के लाइसेंस धारे व्यापारी आसपास के गांव में जाकर अनाज एवं खरबूजे का बीज भी खरीदते हैं जिससे मंडी टैक्स की चोरी भी हो रही है इस कार्य में मंडी सचिव की पूर्णतः मिली भगत है हम आपके समक्ष अगले कुछ दिनों में प्रमाण सहित इस आंतरिक गठबंधन वाले अनाज व्यापारियो का प्रमाण सहित काला चिट्ठा उजागर करेंगे बीते दिनों एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी मंडी में जा धमका जैसे ही उसने कैमरा ऑन करके खरबूजो के बीच की बिक्री कर रहे व्यापारियों को शूट करने का प्रयास किया जैसे ही व्यापारी और हमाल मैदान छोड़कर भाग खड़े हो गए भाजपा से जुड़ा एक अनाज व्यापारी मीडिया कर्मी के पास आया और बोला की शाम को मिल बैठकर बात कर लेंगे बस व्यापारी का यह कहना था और मीडिया कर्मी वहां से बढ़ चला यह घटना तो यह सिद्ध करती ही है की मंडी में दाल में कला चल ही रहा है प्रशासन ध्यान दें निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर की रिपोर्ट मो 8085637012✍️✍️