लो फिर हो गई मंडल अध्यक्ष पर गोपाल गुर्जर की ताजपोशी नहीं चली किसी प्रकार की कोई गार्ड लाइन
रामपुरा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष के चुनाव में पुनः सर्व अनुमति से गोपाल गुर्जर पुनः रामपुरा मंडल के अध्यक्ष घोषित कर दिए गए मंडल अध्यक्ष को लेकर पार्टी ने अनेक प्रकार की गार्ड लाइन तय की थी लेकिन किसी भी प्रकार कि गार्ड लाइन नहीं चली कार्यकर्ताओं की लोकप्रियता एवं गोपाल गुर्जर की सक्रियता के कारण पुनः मंडल अध्यक्ष घोषित कर दिया गया इनकी ताजपोशी के पीछे इनकी अपनी लोकप्रियता और कार्य कुशलता तो है ही वही मंडल अध्यक्ष पद पर शहरी क्षेत्र में अनेक दावेदार की आपसी खिच तान के कारण इन्हें पुनः अवसर मिला है ऐसा नहीं है कि ग्रामीण क्षेत्र में अन्य कोई दावेदार नहीं था दावेदार तो ग्रामीण क्षेत्र में भी थे लेकिन लोकप्रियता और सक्रियता के कारण इन्हें पुनः अवसर प्राप्त हुआ है शहरी क्षेत्र में दीपक मर्चा एवं चंदन देवड़ा प्रबल दावेदार थे लेकिन गुटी राजनीति के कारण ये पद हासिल नहीं कर पाए इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के अन्य दावेदार भी इस पद से वंचित रहे और गोपाल गुर्जर ने पुनः यह पद हासिल कर लिया इससे पूरे मंडल में हर्ष व्याप्त है कार्यकर्ताओं का मत है कि गोपाल गुर्जर के पुनः अध्यक्ष पद पर नवाजे जाने के कारण भारतीय जनता पार्टी में गुट बाजी नहीं रहेगी और नहीं आपसी खिच तान रहेंगी गोपाल गुर्जर सभी को साथ लेकर पुनः सक्रियता के साथ कार्य करने में सक्षम है निष्पक्ष आवाज की ओर से इन्हें हार्दिक शुभकामना में एवं बधाई उज्जवल भविष्य की कामना के साथ निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर कि रिपोर्ट मो🖊️🖊️..8085637012