ईरान में फिर जज की हत्या, चाकुओं से गोदकर अज्ञात हमलावरों ने उतारा मौत के घाट
तेहरान: दक्षिणी ईरान के शिराज शहर में मंगलवार सुबह एक न्यायाधीश की चाकू से हमला कर उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह अपने काम पर जा रहे थे. सरकारी मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी है. सरकारी समाचार एजेंसी की एक खबर में इस हत्या को ''आतंकवादी कृत्य'' बताया गया है.
फरार हैं अज्ञात हमलावर
एक खबर में कहा गया कि इस घटना में संलिप्त 2 अज्ञात हमलावर अभी फरार हैं. खबर में बताया गया कि न्यायाधीश की पहचान एहसुम बाघेरी (38) के रूप में हुई, जो शहर के न्यायिक विभाग में काम करते थे. बाघेरी ने पहले 'रेवलूशनेरी' अदालत में अभियोजक के रूप में काम किया था.
पहले भी हुई है न्यायाधीशों की हत्या
'रेवलूशनेरी' अदालत में सुरक्षा और मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े मामलों की सुनवाई होती है. किसी भी समूह ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. ईरान में पहले भी न्यायाधीशों की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं. एक व्यक्ति ने जनवरी में ईरान की राजधानी तेहरान में उन 2 न्यायाधीशों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिन्होंने 80 के दशक में बड़ी संख्या में विद्रोहियों को मृत्युदंड दिया था.