रामपुरा नगर का विचित्र राजनीतिक समीकरण है यह समीकरण दलवादी नहीं होकर व्यक्तिगत वर्चस्व वाले हैं इसी कारण यहां पर स्पष्ट रूप से किसी एक विचारधारा के व्यक्ति निरवाचित नहीं होते हैं यही कारण रहा की डिस्मेंटल कब्रस्तानों का स्वामित्व नगर परिषद को शासन द्वारा सोफे जाने के बाद भी अब तक बहुमूल्य नगर के मध्य डिस्मेंटल कब्रस्तान की भूमि का कोई सद उपयोग नगर परिषद अब तक नहीं कर पाई इस बार सामान्य वर्ग की महिला सिट आई थी इस कारण महिला सीट के आरक्षण वाले वार्ड़ पर चुनाव रोचक हो गए थे भाजपा यह नहीं चाहती थी की ज्योति यशवंत केरल की जोड़ी नगर परिषद में पहुंचे और अध्यक्ष बने इसमें भाजपा सफल भी रही लेकिन ज्योति यशवंत करें कांग्रेस से टिकट लेकर नगर परिषद में पहुंच गए भाजपा चाहती थी राष्ट्रीय सेवक संघ (आर-एस -एस) की विचार धारा वाला व्यक्ति नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी संभाले और नगर को संचालित करें इसी दृष्टिकोण को मध्य नजर रखते हुए वार्ड़ नंबर 4 बुद्धिजीवी लोगों का वार्ड चंदन देवड़ा की पत्नी टीना देवड़ा को वार्ड़ चार से टिकट दिया ताकि वह अध्यक्ष पद संभाल सके और नगर का संचालन आर एस एस के हाथ में हो लेकिन दुर्भाग्य की बात है की टीना देवड़ा निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जितेंद्र जागीरदार से ही चुनाव हार गई 15 वार्डों की यह परिषद भाजपा का अपना स्वयं का अध्यक्ष नहीं बिठा पाई और निर्दलीय सीमा जितेंद्र जागीरदार को अध्यक्ष पद नवाजा गया यह इस कारण हुआ जितेंद्र जागीदार की छवि हिंदूवादी चेहरे के रूप में इस नगर में जानी जाती थी लेकिन दुर्भाग्य देखिए इस शहर का की लालबाग स्थित डिमेंटल कब्रस्तान की भूमि में से कलाली के पीछे होकर तलाव की पाल पर स्थित गणेश मंदिर भूतेश्वर महादेव होता हुआ यह रोड़ धान मंडी में निकला जाना प्रस्तावित है इस रोड़ का निर्माण कार्य प्रारंभ होने के पूर्व डिस्मेंटल कब्रस्तान की कब्ररे नहीं ढले इसके लिए डिस्मेंटल कब्रस्तान की सुरक्षा के लिए आर सी सी की एक दीवाल का निर्माण भी प्रारंभ किया गया था और रोड़ का निर्माण भी प्रारंभ हुआ था जब इस विवेकहीन निर्माण कार्य की जानकारी खोजी पत्रकार विनोद राठौर जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने कलेक्टर महोदय श्री दिनेश जी जैन को अवगत कराया और एसडीम महोदय के निर्देश पर नगर पंचायत सीएमओ ने काम बंद किया और आधी अधूरी एंगल लगाकर जो सुरक्षा दिवाल बनाई जा रही थी उसे भी नगर पंचायत द्वारा बनाई भी गई और तोड़ी भी गई और विवेकहीनता का नमूना देखिए तलाव के नाले से होकर कलाली सिनेमा रोड़ और धान मंडी जाने का रास्ता है उसको भी बंद करने का निर्णय लिया गया था इसी कारण जाने वाले रास्ते को खाई खोदकर बंद किया गया था जब इस समूचय मामले की जानकारी विधायक श्री माधव मारू को लगी तो उन्होंने सीएमओ को भी फटकार लगाई तथाकथित हिंदूवादी चेहरे को ज्ञान गणित दिया फरवरी माह का यह दुर्भाग्यपूर्ण एवं विवेकहीन निर्णय नगर परिषद के तथाकथित हिंदूवादी चेहरे का था अब पुनः इस रोड़ का निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है लेकिन अब डिस्मेंटल कब्रस्तान कि सुरक्षा दीवाल नहीं बनेगी ऐसी प्रमाणित रूप से जानकारी प्राप्त हुई है विगत 63 वर्ष से इस नगर की राजनीतिक करने वाले भाजपा एवं कांग्रेस के लोग वोट बैंक की राजनीति एवं आर्थिक हितों के कारण 1961 में डिस्मेंटल कर दिए कब्रस्तानों को लेकर ब्रह्

 पूर्ण स्थिति कर अपने वोटो की राजनीति करते आ रहे हैं सबसे भोर आश्चर्यजनक बात तो यह है कि नगर के मध्य स्थित छोटा तालाब जाम सागर पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह के परिवार की जामवंती देवी द्वारा खुदवाया गया था उसे तालाब के पानी के आवक के नाले पलटाए गए तालाब की पाल को तोड़ा गया अब यह नहीं की इस कार्य में एक ही राजनीतिक दल दोषी हो कांग्रेस सरकार के उद्योग एवं वाणिज्यकर पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा ने तलाव कि पाल को तोड़ा मोतीलाल बोहरा सरकार ने यहां पर बस स्टैंड बनाने के लिए श्री नरेंद्र नाहटा ने अनशन तक किया पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा ने बस स्टैंड का शिलान्यास किया दोनों दलों ने ऐसा क्यों किया यह भी कब्रस्तान से जुड़ा मामला है तालाब भरा जाता था कोई जनहानि नहीं होती थी गांव के मध्य यह तालाब प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम उदाहरण था एक और जगनाथ मंदिर दूसरी ओर जगदीश मंदिर तीसरी और ओंकारेश्वर मंदिर एक और बाबा मुला खान साहब की दरगाह तालाब के भरे रहने से इस ऐतिहासिक तालाब को देखने के लिए बाहर से भी लोग आते थे और यहां पर तेराकी प्रतियोगिता भी आयोजित होती थी तालाब पुरा भरा रहता था और इसकी पड़वा (सहज) डिस्मेंटल कब्रस्तान में फुटती थी सर्वे नंबर 6354 में भी फुटती थी बोहरा समाज आर्थिक रूप से समृद्ध साली समाज है और थोक वोट बैंक भी है पड़वा फुटने की समस्या का निदान लगाने के लिए समय-समय पर दोनों दलों के नेताओं को चंदा देकर इस ऐतिहासिक धरोहर के तालाब को भी नष्ट कराया तलाव को तो नष्ट करवा ही लेकिन डिस्मेंटल कब्रस्तान का भी व्यावसायिक उपयोग कर लिया सेवानिवृत्त शिक्षक एवं समाज सेवी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के जेष्ठ भ्राता श्री मुरली देवड़ा ने मांग की है कि जाम सागर छोटा तालाब का प्राचीनतम वैभव पुनः लौटाया जाए और तालाब का जीर्णोद्धार किया जाए यह तलाव इस नगर का रमणीक स्थल बनेगा निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर की रिपोर्ट मो.8085637012