नई दिल्ली। एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, बैठक में मध्यप्रदेश से पूर्व न्यायाधीश रोहित आर्य एवं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी सम्मिलित हुए. दिल्ली में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में देश के सभी राज्यो की बनी टोली के संयोजक एवं सह संयोजक सम्मिलित हुए, बैठक में मुख्य विषय केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल के द्वारा रखा गया।

ज्ञात हो कि हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति श्री रोहित आर्य इस टोली के संयोजक एवं इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को वन नेशन वन इलेक्शन के लिए मप्र टोली का सहसंयोजक बनाया गया है एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए लिए देश के अलग-अलग प्रदेशों के लिए बनी टोलियों का गठन किया गया है। जिनके प्रमुख भी बैठक सम्मिलित हुए,बैठक में आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से टोलियों को वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर जनजागरूकता फैलाने, आमजन से इस बारे में सुझाव लेने, जैसे अन्य प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई।