रामपुरा 

नगर पंचायत द्वारा लालबाग मुबारिक टेंट वाले की दुकान से लेकर जगदीश मंदिर के पीछे तक सीमेंट कांक्ररेट रोड़ का निर्माण अभी हाल ही में कुछ महा पूर्व लाखों रुपए खर्च कर निर्माण का कार्य कराया था आश्चर्य की बात तो यह है मुबारिक टेंट वाले की दुकान से लेकर सब्जी मंडी के अंतिम छोर तक सीमेंट कांक्ररेट नहीं किया गया सब्जी मंडी के अंतिम छोर से सीमेंट कांक्ररेट किया गया वह रोड़ ठेकेदार की गारंटी प्रेड़ में ही 3 बार उखड़ गया और बार-बार इसकी रिपेयरिंग की जाकर भुगतान किए जाने के प्रयास किया जा रहे हैं सारी परिस्थितियों स्पष्ट रूप से चिख चिख कर कह रही है कि इंजीनियर ठेकेदार और जवाबदार जन प्रतिनिधि और जवाबदार अधिकारी ने पूर्ण रूप से अपनी जवाबदारी का निर्वाह नहीं किया और इस प्रकार घटिया निर्माण ने अपनी सहभागिता निभाई इसका ही दुष्परिणाम है कि इस प्रकार घटिया निर्माण किया गया और सरकार के पैसे का भारी दुरु उपयोग किया निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012🖊️🖊️