गढ्ढो के शहर में स्पीड ब्रेकर का जंजाल रामपुरा नगर में  मुख्य मार्गों पर स्थान-स्थान पर गढ्ढे बने हुए हैं या यू कह लो गढ्ढो में सड़क बनी हुई है यह एक स्थान का वाक्या नहीं है नगर के तमाम मुख्य मार्गो की सड़के इसी प्रकार की हो गई है सड़कों के रखरखाव पर नगर पंचायत का ध्यान नहीं है लेकिन  गुणवत्ता वहीन स्पीड ब्रेकर लगाकर धड़ाधड़ बिलों का भुगतान कर रही है नगर के मुख्य मार्गो की स्थिति यह है की गढ्ढो के कारण टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन चालकों की गाड़ियां तो खराब होती ही है गढ्ढो के कारण सिल्फडीक्स की भी बीमारियां हो रही है नगर पंचायत का ध्यान इस और तो नहीं है पर टैक्स वसूली में भरपूर ध्यान दे रही है नगर पंचायत का अमला वसूली अभियान में सक्रिय है नगर में स्थान-स्थान पर गंदगी भी फैली है निष्पक्ष आवाज से तारीका राठोर की रिपोर्ट 🖊️🖊️🖊️