एक पौधा मां के नाम एवं सफाई कार्यक्रम संपन्न

रामपुरा स्वस्च्छता ही सेवा अभियान के तहत दिनांक 17.09.2024 को वनपरिक्षेत्र रामपुरा सामान्य वनमण्डल नीमच में भारत सरकार की नगर वन योजना अंतर्गत 100 पौधो का वृक्षारोपण एवं सफाई कार्यक्रम लेक व्यू गार्डन रामपुरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक महोदय श्री अनिरूद्ध माधव मारू मनासा एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, अध्यक्ष नगर परिषद प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र जागीरदार, अध्यक्ष स्थाई वन समिति जनपद मनासा श्री अशोक गरासिया, सांसद प्रतिनिधि श्री विजय कुमार दानगढ़ एवं अन्य जनप्रतिनिधी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वनविभाग के एस.डी.ओ. श्री आर.आर. परमार मनासा एवं श्री भानुप्रतापसिंह सौलंकी परिक्षेत्र अधिकारी व परिक्षेत्र रामपुरा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में नगर वासियों द्वारा भी ’’ एक पेड़ माॅ के नाम ’’ की तख्ती लेकर पौधे लगाये गये निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर कि रिपोर्ट मो.8085637012✍️✍️