दर्शनी हो गया सुलभ कांप्लेक्स न.पा नींद त्यागे
डिकेन मैं नवीन बस स्टैंड पटवारी ऑफिस के सामने एक नवीन सुलभ कंपलेक्स जनता की सुविधा को दृष्टिकृत के लिए बनाया गया किंतु आश्चर्य की बात है कि सुव्यवस्थित बने हुए सुलभ कांप्लेक्स का सदुपयोग नहीं किया जा रहा है और ताला लगाकर कर्मचारी अपना वेतन ले रहे हैं इस प्रकार जनता को सुविधा से भी वंचित किया जा रहा है और कर्मचारी निठल्ले होकर बिना काम धाम के वेतन ले रहे हैं इस प्रकार चल रही है स्वच्छ भारत अभियान की कार्य प्रणाली संबंधित को ध्यान देकर जन सुविधा के लिए इस सुलभ कंपलेक्स को प्रतिदिन खोल कर बंद किया जाना और साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि जनता इसका लाभ ले सके
*निष्पक्ष आवाज से तारीका राठोर की रिपोर्ट*🖊️🖊️🖊️🖊️