रामपुरा जब से स्वर्गीय शांतिलाल जी आजाद के जेष्ठ पुत्र सुरेश कुमार आजाद ने अपने पिता का उपयोग कर समाजवादी पार्टी के नेता श्री कन्हैया लाल डूंगरवाल के माध्यम से भारत गैस एजेंसी की स्थापना की है तब से लगाकर आज तक गैस एजेंसी के मालिक आए दिन ग्रामीणों से और नागरिकों से विवाद में गिरे हुए रहते हैं गैस एजेंसी के निर्माण अनुसार कार्य क्षमता के अनुरूप से डबल संख्या में गैस कनेक्शन कर दिए हैं जिसके कारण नियमानुसार दूसरी गैस एजेंसी की कंपनी प्रारंभ हो जाना थी यह भारत गैस एजेंसी की एक अन्य ब्रांच स्वीकृति हो जाना थी स्थिति यह है कि रामपुरा क्षेत्र के 8 किलोमीटर एरिये को छोड़कर विधि व्रत रूप से भारत गैस एजेंसी को कनेक्शन करने का अधिकार नहीं है लेकिन एजेंसी संचालक सुरेश आजाद और उनके कर्मचारी राजनीतिक और दादागिरी के बल पर गांधी सागर कुकड़ेश्वर भदाना चचौर राजस्थान के गांव खेड़ा में धड़ल्ले से गैस कनेक्शन दे रखे हैं आश्वर्य की बात तो यह है की जिस वाहन से गैस की सप्लाई की जा रही है वह पूर्ण रूप से अपनी कार्य क्षमता खो चुका है इस प्रकार भरे हुए वाहन में गैस की टंकियां सप्लाई करना भारी घटना को आमंत्रित कर सकती है और कभी भी गांधी सागर डेम को भी नुकसान हो सकता है लेकिन संबंधित जवाबदार अधिकारी गैस एजेंसी के संचालक से साठ गांठ होने के कारण यह खुला अवैधानिक कार्य खुले आम नियम विपरीत गैस संचालक अपनी अवैधानिक गतिविधियां दादागिरी से चला रहे है जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश शासन शीघ्र इस और ध्यान दें अन्यथा कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है और एक नई गैस एजेंसी का विकल्प खुल गया है ऐसी स्थिति में भारत गैस एजेंसी के सभी क्षमता से अधिक गैस कनेक्शन काट कर एक नई एजेंसी का प्रयास प्रारंभ होना चाहिए निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर कि रिपोर्ट मो ..8085637012🖊️🖊️