रामपुरा सर्वे नंबर 6354बोहरा समाज के कब्रस्तान का नंबर है और इसमें मुर्दे दफनाए जा रहे हैं अविभाजित मंदसौर जिले के कलेक्टर एसी राय ने नगर के मध्य स्थित मुर्दे दफनाने का बंद करने का आदेश जारी किया था इस आदेश के विरुद्ध बोहरा समाज ने हाई कोर्ट में पिटीशन जारी की थी पिटीशन का निराकरण करते हुए 10 फीट की दिवाले बनाकर मुर्दा दफन करने की सहमति की थी लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए और हाई कोर्ट की अवमानना करते हुए मना करते हुए चामुंडा माता रोड़ पर इस कब्रस्तान की भूमि पर व्यवसाय उपयोग के लिए दुकाने निर्माण कर दी और दुकानों के ऊपर आवासीय भवन बनाया नगर परिषद रिकॉर्ड में कुट रचनाकर हेर फेल किया गया मकबरे का नामंत्रण किया गया इसका बंटाकन किया जाना था और बंटाकन नहीं किया और कब्रस्तान शब्द गायब किया भौतिक रूप से आज भी मुर्दे वहीं दफना रहे हैं और 6354सर्वे नंबर कब्रस्तान का है मध्य प्रदेश की विधानसभा में शासन द्वार 6354 कब्रस्तान की ही भूमि बताया गया कब्रस्तान की व्यवसायीक उपयोग के संबंध में एवं डिस्मेंटल कब्रस्तान के संबंध में 11जून मंगलवार को प्रमाणित तथ्यों के साथ दस्तावेजों सहित जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन को वरिष्ठ खोजी पत्रकार विनोद राठौर ने आवेदन प्रस्तुत किया आवेदन का परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश मनासा के एसडीएम श्री पवन बावरिया आपको दिए 13 जून गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक श्री माधव मारू नगर पंचायत रामपुरा पहुंचे कब्रस्तान की व्यावसायिक उपयोग की अनुमति पर नाराजगी प्रस्तुत की तथा डिस्मेंटल कब्रस्तानों का भौतिक रूप से कब्जा प्राप्त कर भूमियों का उपयोग कैसे किया जाए इसका प्राकलन बनाने के निर्देश दिए और सीएमओ को फटकार लगाई आश्चर्य की बात है कि ऐसे गंभीर मामले में नगर पंचायत और प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है और सर्वे नंबर 6354 को कब्रस्तान की भूमि ही नहीं मान रहा हैं और निष्पक्ष आवाज को गुमराह कर रहा है और निष्पक्ष आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है पता चला है   की 1985 में इसका नामांतरण हो चुका है रामपुरा नगर में अराजकता की स्थिति निर्मित होती है तो मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार बदनाम होगी और इसके लिए नगर पंचायत मनासा एसडीएम पवन बावरिया और जिला प्रशासन स्पष्ट रूप से दोषी माने जाएंगे सत्य और तथ्य के साथ निष्पक्ष आवाज की विशेष रिपोर्ट रामपुरा से तारीका राठौर की रिपोर्ट मो.8085637012✍️✍️