रामपुरा नगर परिषद एक नौटंकी का खेल खेला निष्पक्ष आवाज ने नाका नंबर 2से जमालपुरा तक बड़े-बड़े आकर्षित होल्डिंग लगाकर खुले में मांस मछली अंडे मुर्गा और सभी प्रकार के नॉन वेज सामग्री कि बिक्री का मामला मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के शपथ लेने के साथ दिए गए आदेशों और निर्देशों का परिपालन नहीं होने के संबंध में मामले को उठाया था जिस पर नगर परिषद द्वारा एक नौटंकी की गई नगर परिषद के एक कर्मचारी के माध्यम से बस स्टैंड पर एक सार्वजनिक अलाउंस कराया गया और सूचना दी गई कि बड़े-बड़े साइन बोर्ड लगाकर खुले में मांस और नॉनवेज की बिक्री नहीं करें अगर ऐसा पाया जाएगा तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी जिसका आंशिक असर दिखाई दिया अब सवाल यह खड़ा होता है की मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है की सड़क किनारे किसी भी प्रकार की नॉनवेज की बिक्री नहीं हो लेकिन रामपुरा में धड़ल्ले से निसंकोच खुले में नॉनवेज की बिक्री हो रही है मनासा के एसडीएम श्री पवन बावरिया प्रति शुक्रवार को इस मुख्य मार्ग पर होकर तहसील कार्यालय पहुंचते हैं एसडीम महोदय केंप कोड़ लगाते हैं बीते दिनों जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल प्रशासकीय अम्ले के साथ  मुख्यमंत्री के 9 अप्रैल के दौरे की तैयारी के लिए भ्रमण कर चुके हैं वे भी खुले में मांस बिक्री वाली दुकानें के सामने स्थित रोड़ से रेस्ट हाउस पर पहुंचे आश्चर्यजनक बात है कि कलेक्टर महोदय का ध्यान भी इस और नहीं गया मंदसौर में प्रशासनिक अम्ले द्वारा पुलिस की उपस्थिति में खुले में मुख्य मार्ग पर मांस मछली की दुकान हटाई गई तो रामपुरा में मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व प्रशासन इस बात की सुध लेगा या नहीं मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव के रामपुरा आगमन के पूर्व उनके आदेश और निर्देशों का पालन होगा या नहीं यह संपूर्ण अव्यवस्था नगर परिषद की अकृमिणिता के कारण हो रही है मात्र नगर पंचायत सार्वजनिक अलाउंस कराकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रही है और नौटंकी का खेल खेल रही है इससे ऐसा लगता है नगर परिषद में बैठे लोग अवैध लाभ प्राप्त कर रहे हैं  इसका स्पष्ट प्रमाण इस बात से लगता है आज निष्पक्ष आवाज ने एक मटन की दुकान का फोटो लिया तो दुकान के संचालक ने कहा  मैडम आप मेरी दुकान का ही क्यों फोटो लेते हो में आप को देख लूंगा यह धमकी भरीबात मेंन रोड पर मटन का संचालन करने वाले संचालक द्वारा धमकी देना यह नगर पंचायत का  मिली भगत को स्पष्ट प्रमाणित करता है आखिर प्रशासन मौन क्यों है निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012