रामपुरा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन जी यादव का 9 अप्रैल का प्रस्तावित दौरा फिलहाल निरस्त हो गया है बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल के बाद उनका दौरा होगा यह बात भविष्य के गर्भ में है यह कहां नहीं जा सकता कि उनका दौरा होगा या नहीं लेकिन 9 अप्रैल का प्रस्तावित दौरा निरस्त क्यों हुआ इस पर भिन्न-भिन्न प्रकार की चर्चाएं चल रही है कोई कह रहा है कि प्रधानमंत्री का भोपाल दौरा है इस कारण निरस्त हुआ इधर आर सागर कच्छावा दावा कर रहे हैं सोशल मीडिया में विधायक माधव मारु द्वारा अपने पिता श्री स्वर्गीय श्री रामेश्वर जी मारू के नाम पर शासकीय अस्पताल मनासा का पंडित दीनदयाल उपाध्याय जो जनसंघ एवं संस्थापक सदस्य है और भाजपा के पित्रपुरुष है उनके नाम पर स्थापित अस्पताल का नामकरण श्री रामेश्वर मारू का नामकरण किए जाने के कारण भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी ने गंभीरता से लिया और विधायक माधव मारू ने भी अपनी भूल स्वीकार की माना जा रहा है इस घटनाक्रम के कारण मुख्यमंत्री श्री डॉक्टर मोहन जी यादव का 9 अप्रैल को प्रस्तावित द्वारा निरस्त हुआ प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन जहां चिंतित था वहीं भाजपाहियों में भारी उत्साह था इधर मछुआरा समुदाय के 10 परिवारों  कि भूमि अतिक्रमण कि भूमि जो खेतपालिया रोड़ पर रोक रखी थी उसे मुख्यमंत्री के आगमन के कारण उनका भी अतिक्रमण हटाया गया भोई समाज के 10 परिवार के लोग पट्टे बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री जी को आवेदन देने के लिए आतुर थे और इन्हें भी निराशा हाथ लगी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विद्युत विभाग ने भी मेंटिनेंस करने के लिए 2 दिन तक मशक्कत की और विद्युत आपूर्ति बंद रखी और इस भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा इधर नगर परिषद को ना का नंबर 2 से लेकर पेट्रोल पंप तक लगी नॉनवेज की दुकान हटाने का नाटक करना पड़ा और नौटंकी की गई मुख्यमंत्री जी का दौरा क्यों निरस्त हुआ इसकी चर्चा तो अनेक प्रकार की है लेकिन आखिर दौरा क्यों निरस्त हुआ यह तो वही बता सकते हैं निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो ..8085637012🖊️🖊️