क्या नए आदेश से पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार होगा कब होगा नए आदेश का परिपालन कब तक लगेंगे सभी थाने में क्यूआर कोड

रामपुरा
पुलिस विभाग में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी गण आए दिन पुलिस की कार्यप्रणाली के सुधार के लिए नित्य में नए हथकंडे अपनाते रहते हैं और पुलिस की कार्य प्रणाली में सुधार के प्रयास करते हैं अभी हाल ही में पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) एक आदेश जारी कर प्रदेश के सभी थानों में क्यूआर कोड़ लगाने के निर्देश जारी किए हैं इसके पीछे उद्देश्य यह है की पुलिस का रवैया आप के प्रति कैसा है आपको झूठे मुकदमे में फसाने की साजिश तो नहीं की जा रही और आपके मामले में क्या कार्रवाई चल रही है क्यूआर कोड से इस प्रकार की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आप थाने में किस वजह से आए आप थाने में किस मिले समस्या को लेकर थाने में कैसी प्रतिक्रियाएं मिली थाने में पूरी व्यवस्था पेयजल और साफ सफाई है कि नहीं यह जानकारी भी आप क्यूआर कोड के माध्यम से देना होगी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मूल उद्देश्य यह है की फील्ड अफसरों का रवैया जनता के प्रति कैसा है और इसी जानकारी के आधार पर पुलिस की तबादला होगा आदेश जारी होने के बाद देवास जिले के 21 पुलिस थानों में क्यूआर कोड जारी कर लगा दिये शेष स्थानों पर इस आदेश का पालन धीमी गति से हो रहा है अब जनता को जागरुक होकर पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में खुलकर बिना डर भय के अपनी बात क्यूआर कोड पर स्कैन कर सकते हैं पुलिस की इस नई कार्यप्रणाली से कई बेगुना लोग झुठे फसाई जाने से बच सकते हैं पुलिस की कार्य प्रणाली में सुधार होगा या नहीं यह तो समय तय करेगा जनता इसका कितना लाभ उठा सकती है यह जनता की जागरूकता पर निर्भर होगा निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012🖊️🖊️