नगर की प्राचीनतम धरोहर और सरोवर को किया जा रहा है नष्ट प्रशासन को प्राचीनतम स्मारक एवं पुरात्तवीय स्थल तथा अवशेष अधिनियम दिनांक 16 अप्रैल 1964 राष्ट्रपति महोदय अनुमति नियम लागू के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करना करना चाहिए

रामपुरा
रामपुरा नगर अत्यंत प्राचीन नगर होकर यहां का गौरवशाली इतिहास है इस नगर की सुरक्षा के लिए शहर कोट और 7 दरवाजे प्राचीन समय में थे शहर कोट तो सुनियोजित तरीके से नष्ट कर शहर कोट की भूमि अतिक्रमण करता ओ द्वारा अपने कब्जे में लेकर इस बहुमूल्य जमीन का अपने हितों के लिए उपयोग किया इस नगर की प्राचीनतम धरोहर को सुरक्षित रखने में नगर पंचायत और असक्षम है इसका उदाहरण शहर कोट की भूमि का दुरुपयोग होना एवं नगर पंचायत कार्यालय के ऊपरी हिस्से जहां पुराना थाना तहसील और कोट लगती थी इन इमारत को सुनियोजित तरीके से शरारती तत्वों ने अपने लाभ के लिए इन इमारत को ही ढाह दिया है ऐसी समंगीय और प्राचीनतम धरोहर को नष्ट करने के पीछे मूल उद्देश्य इन इमारत को गिराकर इनमें लगी कलाकृतियां और पत्थर पटिया जाली कि परिहन कर बिक्री की गई पर निष्पक्ष आवाज के पास इस कि प्रमाणित जानकारी नहीं है पर इस पर जिम्मेदारों का और तथाकथित जनप्रतिनिधियों कोई ध्यान नहीं होना अनेक प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहा है नगर में 7 तलाब है इन तालाबों को भी नष्ट किए जाने का लंबे समय से षड्यंत्र चल रहा है बीते दिनों बड़ा तालाब का क्षेत्रफल कम कर एक बाउंड्री बाल बनाई गई इसमें भी नगर पंचायत ने लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया और जल झुलनी ग्यारस पर भगवान को झूलाने की समस्या खड़ी करती गत वर्ष इस समस्या के कारण दत्त मंदिर के सामने स्थित घाट पर रथों को झुलाया गया यहां गहरा पानी होने के कारण पुजारी और नागरीको को भारी समस्या का सामना करना पड़ा भविष्य में यहां गंभीर घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता इसी प्रकार छोटा तालाब जामसागर को पूर्ण रूप से नष्ट कर दिया गया और इसके नाल तक पलटा दिए जिस कारण एशिया का सबसे बड़ा मूत्रालय बन गया नगर पंचायत प्राचीनतम धरोवर और सरोवर का संरक्षण नहीं कर पा रही है ऐतिहासिक सात दरवाजे भी नष्ट होने की कागार पर दिखाई दे रहे हैं ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश प्राचीनतम स्मारक एवं पुरातत्वीय स्थल तथा अवशेष अधिनियम 1964 के तहद प्रशासन आवश्यक कार्रवाई विधि अनुसार करना चाहिए निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012🖊️🖊️