नगर परिषद रामपुरा मुख्यमंत्री जी के आदेश और निर्देश कि उड़ा रही है धज्जियां नॉन वेज बिक रहा है खुले आम रोड पर जिला प्रशासन का भी नहीं है ध्यान

प्रदेश के मुख्यमंत्री अगले सप्ताह नीमच जिले के रामपुरा नगर मे आ रहे हैं मुख्यमंत्री जी ने शपथ लेने के साथ ही प्रशासन को निर्देश दिए थे की खुले आम रोड पर मांस मछली और अंडे और किसी भी प्रकार की नॉनवेज सामग्री मुख्य बाजार रोड पर नहीं रहे लेकिन मुख्यमंत्री जी के निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए ना का नंबर दो से जमालपुरा तक खुले में अंडे मछली मांस तरह-तरह के आकर्षक साइन बोर्ड लगाकर खुले आम नॉनवेज बिक्री हो रहा है आश्चर्य इस बात का है की रामपुरा नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड है इसके बावजूद मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नॉनवेज की दुकान और लगी और आकर्षक साइन बोर्ड बनाए गए इससे भी गौर तलब तथ्य यह है कि मानसा के एसडीएम महोदय प्रति सप्ताह शुक्रवार को इस रोड़ पर होकर एसडीएम कैंप टप्पा तहसील कार्यालय में लगाते हैं इससे भी अत्यंत आवश्यक जनक बात है की मुख्यमंत्री के संभाविक दौरे को लेकर कलेक्टर महोदय श्री हिमांशु चंद्रा और एसपी महोदय श्री अंकित जायसवाल ने अधिकारियों के साथ रामपुरा का दौरा कर लिया जब वह डाक बंगला पहुंचे जहां नॉनवेज बिकता है इसी रोड़ पर होकर गुजरे क्या उन्हें आकर्षक साइन बोर्ड नहीं दिखाई दिए क्या यह नॉनवेज की दुकान भी नहीं देखी क्या नगर परिषद और जिला प्रशासन मुख्यमंत्री जी के निर्दोषों का पालन उनके रामपुरा आगमन के पूर्व करा पाएगा यदि उनके निर्देशों का पालन नहीं होता है तो उनके आदेशों और निर्देशों का कृत्य उनके समक्ष रखा जाएगा निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012🖊️🖊️