रामपुरा - 

 20 अप्रैल रविवार का दिन नगर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि इस दिन क्षेत्रिय लोकप्रिय विधायक श्री माधव मारु ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन जी यादव नगर के गौरव प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा पूर्व सांसद श्री सत्यनारायण जटिया सांसद श्री सुधीर गुप्ता पूर्व मंत्री श्री हरदीप सिंह डग पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया पूर्व विधायक श्री देवीलाल धाकड़ और भाजपा की जिला अध्यक्ष महोदया वंदना खंडेलवाल कि गरिमा मय उपस्थित रामपुरा नगर के विकास के द्वार खोल दिए विधायक श्री मारु बड़ी राजनीतिक चतुराई के साथ यह विकासवादी सोच की जनसभा लाला तलाई मेला ग्राउंड में आयोजित की श्री मारु ने गांधी सागर निर्माण के पूर्व रामपुरा की गौरवशाली स्थिति और व्यापार व्यवसाय का उल्लेख किया गांधी सागर बांध निर्माण के बाद रामपुरा नगर की जो दुरगति हुई इस पर प्रकाश डालते हुए रामपुरा क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने कि मांग रखी और श्री मारु ने इस नगर में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कंबल की फैक्ट्री स्थापित किए जाने का सुझाव भी दिया क्षेत्रिय विधायक माधव मारू मांग और स्वागत भाषण के पश्चात पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया जिनकी शिक्षा स्थल रामपुरा रही उन्होंने विधायक श्री माधव मारु की मांगों का समर्थन करते हुए गांधी सागर बांध के पानी का सिंचाई के लिए पर्याप्त उपयोग नहीं किए जाने के लिए उन्होंने रामपुरा की बदहाली के लिए कांग्रेस के नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए विधायक श्री माधव मारू की मांगो का समर्थन किया और यहां तक कह दिया कि रामपुरा वासी जो चाहे और विधायक जी जो कहे कार्य करना रामपुरा नगर वासियों का हक और अधिकार है श्री जटिया जी ने चुटकी लेते हुए अपने उदद्बोधन में कहा कि कथा तो मेरी होती है लेकिन आरती डिप्टी सीएम वित्त मंत्री जगदीश जी की होती है खजाने कि चाबी यहां पर है और विकास का पहिया मोहन भैया बैठे हुए हैं तो रामपुरा वासियों कि सभी मांगे पूरी कर देना चाहिए श्री जटिया जी के उदबोधन के पश्चात क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने विधायक माधव जी मारू की मांगों का समर्थन किया और अपने विचार व्यक्त किया डिप्टी सीएम श्री जगदीश देवड़ा ने अपने उद्बोधन में कहां कि रामपुरा एक ऐसा ना करें जो होलकर स्टेट पहले महाविद्यालय रहा यहां दूर-दूर से शिक्षा प्राप्त करने यहां आते थे ऐसे महाविद्यालय का में छात्र संघ अध्यक्ष बना और यहीं से मेने राजनीति शुरू की और आज इस मुकाम पर पहुंचा रामपुरा नगर की सभी समस्याओं की जानकारी मुझे है और विधायक जी की मांगों का में समर्थन करता हूं श्री जगदीश देवड़ा की उद्बोधन के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने कांग्रेस शासन कि नाकामी को विस्तार से अपने उद्बोधन में बताया और पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का उल्लेख कर यातायात के लिए सड़कों के निर्माण कि जानकारी दी और रामपुरा नगर की सड़कों के लिए 5 करोड़ शासकीय अस्पताल की नवीन बिल्डिंग और एक आधुनिक डाक बंगला स्वीकृत किया और रामपुरा नगर को पर्यटन के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012🖊️🖊️