रामपुरा गांधीसागर 

प्राइवेट स्कूलो की मनमानी दिन- प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं और शिक्षा के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम लेकर नाम मात्र की सुविधायें ही प्रदान की जा रही हैं बात की जाए गांधी सागर के अल्फा हाई स्कूल गांधीसागर नम्बर 03 व अल्फा हाई स्कूल गांधीसागर नम्बर 08 कि तो ये 2 स्कूल 1 ही मान्यता पर पिछले लगभग 7 वर्षो से संचालित किया जा रहा हैं किसी पीड़ित अभिभावक द्वारा शिकायत की भी जाती हैं तो उसे शिक्षा विभाग के अधिकारी ही बंद कर देते हैं 

अल्फा हाई स्कूल गांधीसागर के संचालक द्वारा लगातार कई वर्षो से 1 ही मान्यता पर 2 स्कूल संचालित करक अभिभावकों और पढने वाले विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं 

मान्यता नवीनीकरण के समय गांधीसागर नम्बर 08 स्तिथ स्कूल का निरीक्षण करवाकर मान्यता ले ली जाती हैं और नम्बर 03 पर इसी मान्यता पर 1 और स्कूल संचालित करके मान्यता नियमो का पालन नहीं किया जा रहा हैं वहीं इस वर्ष अल्फा हाई स्कूल गांधीसागर नम्बर 08 का मान्यता नवीनीकरण रजिस्टर्ड किरायानामा नहीं होने से मान्यता प्रदान नहीं कीं गई फिर भी बिना मान्यता के 1 जुलाई से स्कूल संचालित करके सेंकड़ों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं स्कूल का मान्यता नवीनीकरण नहीं होने से इस वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा ही शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाले 25% सीटो को भी नहीं दिया गया फिर स्कूल संचालक द्वारा प्रतिदिन स्कूल संचालित करके बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा हैं कई शिकायतों के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौन रखकर कोई भी जानकारी देने से बच रहे है

लेकिन स्कूल संचालक द्वारा स्कूल संचालित करके मोटे दामों पर विद्यार्थियों पर दबाव बनाकर कोर्स मंगवाया जा रहा हैं 

अगर स्कूल को वर्तमान शैक्षणिक सत्र में रजिस्टर्ड किराया नामे में छुट के साथ मान्यता नहीं मिली तो सैकडौ विद्यार्थियों के किताबों के कोर्स के लाखों रुपये बेकार हो जाएंगे 7 वर्षों से एक स्कूल की मान्यता पर 2 स्कूल का संचालन हो रहा है और 7 वर्षों से चली आ रही इस अवैधानिकता को संबंधित अधिकारी जब भी उनसे पूछा जाता है तो कहते है जांच कर रहे हैं निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012🖊️🖊️