नगर वन में प्रकृति के आनंद के साथ अब स्ल्पाहार का भी लुक उठा सकेंगे पर्यटक

रामपुरा
भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के संयुक्त मत से रामपुरा नगर वन विकसित किया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी रामपुरा एवं जिला वन मंडला अधिकारी नीमच कि यह पहल अत्यंत सहरानीय है प्रकृति का आनंद देने के लिए 50 हेक्टर में तैयार हो रहे हैं नगर वन और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक करोड़ रुपए की लागत से यह नगर तैयार हुआ है जहां पर
एक्यूपेशर पथ योग पॉइंट मेडिटेशन पाइंट सनसेट पाइंट बर्ड वाचिंग पाइंट लेकव्यू पॉइंट ओपन जिम कैफेटेरिया झूले चकरी बैलेंस रॉड सिप्रगं कमांडो नेट क्लाइंबिंग वाल ट्रायर हडल्स बास्केटबॉल बेडमिटन वॉलीबाल फव्वारा नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर बटरफ्लाई पार्क किड्स जोन राशि वन औद्योगिक वन नवग्रह वाटिका पक्षी विहार ऑक्सीजन पार्क बेम्बू पार्क नेचल ट्रेल वाच टावर शौचालय और पेय जल व्यवस्था भी की गई है नगर वन 21जून योग दिवस को लोकप्रिय क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं लोकप्रिय विधायक श्री माधव मारू ने जनता को समर्पित कर दिया है प्रतिदिन यहां 200 से 500 की संख्या में लोग प्रकृति का आनंद लेने के लिए आ रहे हैं इनसे प्रवेश शुल्क 10और मासिक पास 100 में बनाया जा रहा है जनता की उमड़ती भीड़ को देखते हुए उनके चाय नाश्ता के लिए निष्पक्ष आवाज ने वन परिक्षेत्र अधिकारी को एक आवेदन प्रस्तुत किया था आवेदन देने के पश्चात अध्यक्ष सचिव ग्राम वन समिति मजीरिया के नाम से कुछ चुनिंदा लोगों को सूचना देकर दिनांक 8 जुलाई को 4:30 बजे सूचना देखकर साउथ इंडियन की दुकान संचालित करने वाले संचालक को चाय नाश्ता लगाने की अनुमति दे दी गई अगले 2दिन में नगर वन में पर्यटक चाय नाश्ता का भी आनंद ले सकेंगें वन विभाग ने दुकान संचालक को आवश्यक धनराशि जमा करा कर 2 दिन में केटिंग प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं इस प्रकार निष्पक्ष आवाज की पहल पर नगर वन में चाय नाश्ता का भी प्रबंध हो गया है निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो...8085637012 🖊️🖊️🖊️