क्षेत्रीय विधायक श्री माधव मारु ने रामपुरा नगर के विकास के लिए किए भागीरथी प्रयास लेकिन सोशल मीडिया कि तीखी टिप्पणी बनेंगी रामपुरा के विकास में बांधा

रामपुरा -
20 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी डिप्टी सीएम श्री जगदीश देवड़ा पूर्व मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया के रामपुरा दौरे के पश्चात सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी और रामपुरा को कुछ नहीं मिला जैसी प्रतिक्रिया हो रही है रामपुरा नगर के नागरिकों की नकारात्मक सोच के कारण ही पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा से लेकर डिप्टी सीएम श्री जगदीश देवड़ा का पुरा- पुरा लाभ रामपुरा के विकास के लिए ही रहा पर यहां की जनता लाभ नहीं उठा पाई। क्षेत्रीय विधायक श्री माधव मारु ने 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री जी की जनसभा में किस प्रकार रामपुरा का विकास हो इसके लिए पूर्वजोड़ कोशिश की और रामपुरा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की बात रखी उनका यह प्रयास सहरानीय और धन्यवाद के पात्र हैं लेकिन सोशल मीडिया ने उन्हें धन्यवाद देने के बजाय अनावश्यक टीका टिप्पणी कर मुख्यमंत्री जी के दौरे को ही निरर्थक बता दिया यहाँ भाजपा संगठन में 3 अलग-अलग गुट स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं यही कारण 3 गुट अंदर ही अंदर अपने आप को विधायक जी का खासम खास बताने का प्रयास करते हैं लेकिन विधायक जी की छवि पर कोई प्रहार हो तो उस पर दृढ़ता पूर्वक प्रतिकूल जवाब नहीं दे पाते जैसा कि 20 अप्रैल मुख्यमंत्री जी की जनसभा में मुख्यमंत्री जी ने स्वयं कहां की रामपुरा के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे डिप्टी सीएम श्री जगदीश देवड़ा ने कहा यहाँ की हर समस्या से मैं वाकिब हूँ और धन कि कमी नहीं आने देंगे और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया जिनकी शिक्षा स्थली रामपुरा नगर है उन्होंने भी रामपुरा नगर में योगदान के विकास में आग्रह किया एक तरह से 20 अप्रैल रविवार का दिन रामपुरा नगर के विकास का श्री गणेश करने वाला दिन हुआ अब पर्यटन की क्या-क्या संभावना है और इस नगर को विकास की गति में कैसे लाया जाए मुख्यमंत्री जी डिप्टी सीएम पूर्व केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय विधायक श्री माधव मारू और क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता का सहयोग लेकर इस नगर का विकास कैसे किया जाए इस पर विचार होना था इस प्रकार का विचार न कर अन आवश्यक टिप्पणी कर अब तक रामपुरा का विकास अनिरुद्ध हुआ है ऐसा वातावरण 20 अप्रैल के बाद पुनः बना दिया है विचारणीय प्रश्न है यह है कि मेला ग्राउंड लाल तलई मैदान पर मुख्यमंत्री जी के स्वागत में प्रदेश सरकार के जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों को नगर पंचायत के द्वारा सभा स्थल पर स्वागत करने क्यों नहीं भेजा गया रामपुरा वासियों की उपस्थिति नागण्य क्यु रही बढ़ चढ़कर आगे आकर फोटो खींचने वाले छुट भाई नेता जो किसी पद पर नहीं होने के बाद भी मंच पर बैठने की लालसा रखते हैं ऐसे व्यक्ति हेलीपैड पर स्वागत करने के पश्चात घर का रास्ता क्यु देखा नगर परिषद से जुड़े लोग सभा स्थल पर क्यों सक्रिय नहीं थे ऐसे लोगों की रुचि नगर विकास में नहीं होकर आत्म केंद्रित प्रवति की है और इनकी नगर विकास में कोई रुचि नहीं है अब लोकप्रिय विधायक श्री माधव जी मारू को चाहिए की जिस प्रकार पिछले दिनों हुई घटना को लेकर रामपुरा नगर बंद हुआ और अन आवश्यक भाषण बाजी हुई जिस पर सरकार की बदनामी हुई पिछले दिनों हुई संपूर्ण घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया डोल कर घटना का पटाक्षेप किया उस प्रकार मुख्यमंत्री जी के दौरे के पश्चात सोशल मीडिया पर बने वातावरण को समाप्त कर पाएंगे क्षेत्रीय विधायक श्री माधव मारू निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012🖊️🖊️