रामपुरा

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव और रामपुरा माटी के गौरव डिप्टी सीएम श्री जगदीश देवड़ा के साथ 20 अपैल को रामपुरा पहुंच रहे हैं जैसा की निष्पक्ष आवाज ने रामपुरा नगर पर्यटन के रूप में विकसित करने एवं रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए उद्योगों की स्थापना के लिए मांग उठाई थी ऐसी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा करने के संकेत लोकप्रिय विधायक श्री माधव मारू ने आज प्रेस को जानकारी में दी है

1 हजार की आबादी वाला यह नगर व्यापार व्यवसाय पूर्ण रूप से प्रभावित हैं यहां की महिलाएं और युवा वर्ग रोजगार प्राप्ति के लिए बाहर जाते हैं प्रत्येक परिवार का एक न एक सदस्य बाहर व्यापार व्यवसाय करता है और अपने घर का संचालन करता है ऐसी स्थिति में रोजगार उपलब्ध कराने वाले उद्योग की यहां आवश्यकता है इस क्षेत्र में संतरे के बगीचे सर्वाधिक मात्रा में है ऐसी स्थिति में यहां संतरे के जूस निकालने की फैक्ट्री यहां प्रारंभ की जा सकती है क्षेत्र में टमाटर का उत्पादन भी सर्वाधिक मात्रा में होता है ऐसी स्थिति में यहां टोमेटो सॉस के उत्पादन करने की फैक्ट्री भी यहां स्थापित की जा सकती है कृषि मजदूरी करने यहां की महिलाएं अत्यधिक मात्रा में बाहर जाती है ऐसी स्थिति में महिलाओं के कार्य करने का अवसर प्राप्त हो ऐसे उद्योग भी लगाना चाहिए निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012🖊️🖊️