रामपुरा:- गांधी सागर अभ्यारण क्षेत्र में कुनो से लाए गए 2 चीते छोड़ेंगे गांधी सागर अभ्यारण में खिमला पावर प्रोजेक्ट का भी करेंगे अवलोकन और रामपुरा कि धरा पर करेंगे ऐतिहासिक आमसभा सर्व समाज को एकत्रित कर रही है भाजपा

निष्पक्ष आवाज ने 9 अप्रैल को पूर्व में प्रस्तावित मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के दौरे के अवसर पर रामपुरा नगर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और रोजगार उपलब्ध कराने वाले उद्योग लगाने और रामपुरा का गौरव वापस लौटने और इस नगर के सर्वांगीण विकास के लिए आम जनता को आह्वान किया था इसी बात को पुनः दोहराते हुए आम जनता से अनुरोध करते हैं की वे मुख्यमंत्री जी का ऐतिहासिक स्वागत करें और हमारी 6 अप्रैल को डाली गई खबर का पुनः अवलोकन इस नगर को विकसित करने के समुचित प्रयास करने की अपील करती है मुख्यमंत्री जी के स्वागत और अभिनंदन की रूप रेखा के लिए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू ने भाजपा कार्यकर्ता और सर्व समाज की एक बैठक 18 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे रखी गई जिसमें मुख्यमंत्री की कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई हम निष्पक्ष आवाज द्वारा 6 अप्रैल को डाली गई खबर आपके अवलोकन के लिए पुनः प्रसारित कर रहे हैं कृपया जागरूकता का परिचय दें और नगर विकास के लिए सहभागी बने निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर कि रिपोर्ट मो ..8085637012🖊️🖊️