रामपुरा 

आखिर कब तक लेगा छोटा तालाब लोगों की बलि क्या नगर परिषद रामपुरा फिर भी सोती रहेगी कुंभकरण की नींद

रामपुरा नीमच दिनांक 17/05/2025 को आज फिर छोटा तालाब रामपुरा ने एक ओर बुझाया घर का दिया ऐसे ही ये तालाब बरसों से कई बलि ले चुका है फिर भी आज तक नगर परिषद रामपुरा का इस ओर कोई ध्यान नही क्या आगे भी इसी तरह चलता रहेगा ये सिलसिला या नगर परिषद करेगी कोई पुख्ता इंतजाम 

मिली जानकारी के अनुसार आज बाबूराव मुस्लिम समाज का जो की बेहद गरीब दिन दहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है जिसका 9 साल का मासूम बकरी चराते समय अचानक छोटे तालाब में जा गिरा जिसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई इसी तरह इस तालाब में विलिगत वर्षों में कई दर्दनाक हादसे हो चुके है जिसके कारण कई माओ की गोद सूनी हो गई ओर कई बेवा हो गई कई बच्चे अनाथ हो गए फिर भी हमारी नगर परिषद है कि निंद से जगाने का नाम नहीं ले रही क्या गंगा जल संवर्धन के नाम पर सिर्फ फोटो ही खींचे जायेगे या जनजीवन के बचाव हेतु कोई काम भी किए जायेगे एक तरफ तो माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा गंगा जल संवर्धन योजना चलाई जा रही है परंतु इसे रामपुरा का दुर्भाग्य कहे या सौभाग्य जहां वर्षो रामपुरा नगर का छोटा तालाब जोकि जनजीवन के लिए एक आल्भिश्राप बन चुका है जिसके जीर्णोद्धार के लिए नगर परिषद रामपुरा ने आज तक कोई भी साकर्तमक कार्य नही किया गया ओर ना ही वर्तमान में भी कुछ किया जा रहा ही नगर परिषद केवल चाहे जो भी योजना या अभियान जिसको आज तक नगर परिषद ने निष्ठा से कोई कार्य नहीं किया केवल फोटो सोशल मीडिया द्वारा झूठी वाहवाही लूटने का ही कार्य किया गया है निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012🖊️🖊️