सट्टे की पर्ची लिखने वाले धराएं लेकीन मुख्य खाईवाल तक पुलिस क्यों नही पहुंच पाई यह चिंतन का विषय है जनता का

रामपुरा
बीते दिनों रामपुरा पुलिस ने 2 सट्टे की पर्ची लिखने वाले युवाओं को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया था रामपुरा की गली मोहल्ले में इस प्रकार से पर्चीया भरकर सट्टा चलाया जा रहा है और लोग बर्बादी की ओर बढ़ रहे हैं और अनेक परिवार सट्टे की वजह से बर्बाद होकर बर्बादी की कहानी लोगों को बताते और लोग सुनते हैं और सट्टा पूर्ण रूप से बंद करने की मांग करते हैं पुलिस ने मात्र 2 सट्टे लिखने वाले युवाओं को पकड़ा लेकिन उनसे सट्टे का खाईवाल कौन है और कहाँ कहाँ किस किस वार्ड में और कितने मोहल्ले में पर्ची लिखने वाले युवा सक्रिय है इसके छानबीन नहीं की और नहीं खाईवाल को पकडा इससे तो यह स्पष्ट है कि मात्रा सट्टे का प्रकरण दर्ज करना एक आवश्यक कदम होता है इस कारण यह प्रकरण दर्ज हुए और खाईवाल की गिरफ्तारी नहीं होना इसे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि सट्टा तो चलता ही रहेगा और पुलिस समय पर प्रकरण दर्ज करती रहेगी निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो....8085637012