रामपुरा 

नगर के प्रसिद्ध प्राचीन विट्ठल मंदिर पर लंबे समय से ताला लगा हुआ है और यहां की पूजा अर्चना भी बंद है इसका मुख्य कारण यह है इस मंदिर के पुजारी इंदौर निवास करते हैं और उनका भी देहांत हो चुका है उनके परिजन शासकीय सेवा में है और इस मंदिर की 56 एकड़ कृषि भूमि स्वर्गीय युशुब पटेल के परिजनो ने हतिया रखी है सारा मामला राजस्व प्रशासन से मिलावट पर धोखा धाड़ी पूर्वक किया गया है कल दिनांक 17 मई को नीमच झालावाड़ रोड़ पर टेलीफोन एक्शन के पास सर्वे नंबर 350,153 कि भुमि 15क्षहजार वर्ग फिट की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के बाद बहुचर्चित चर्चा का विषय बना है इस भूमि के पास विट्ठल मंदिर की पुजारी की भूमि लगी हुई है जहां पर पूर्व में छोटी छत्रियां बनी हुई थी और बाड़ा था कर्ज के बदले यूसुब पटेल ने इस भूमि को अवैध रूप से प्रकाश पिता हजारीलाल घोटा को बिक्री कर दी इस भूमि पर प्रकाश घोटा सार्वजनिक उपयोग उपभोग के लिए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष से साठ गांठ कर एक हाल का निर्माण किया और इस हाल को शादी ब्याह अन्य मांगलिक कार्यों में भारी भरकम किराया लेकर किराया दिए जाता रहा इसी से लगी हुई सर्वे नंबर 350.153 कि भूमि पर प्रकाश घोटा की निगाहें लंबे समय से थी पूर्व में भी इस भूमि को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर पंचायत की भूमि बताकर अवैधानिक रूप से लिज पर दी थी जिसकी शिकायत तत्कालीन एसडीएम रानी भाटम को कि गई थी तब तत्कालीन एसडीएम में पूर्व में यहां किया गया अतिक्रमण हटाया इसके बाद पुनः नगर परिषद रामपुरा ने इस भूमि की लीज पर प्रकाश घोटा को प्रदान की गई और लीज की रशीद काटी गई यदि प्रशासन सचेत होकर यह अतिक्रमण नहीं हटता तो प्रकाश घोटा द्वारा अवैधानिक ढंग से यूसुब पटेल से खरीदी गई मंदिर की जमीन से हटाए गए अतिक्रमण वाले स्थान पर भव्य निर्माण कर लाखों रुपए की कमाई का वेयरहाउस खड़ा कर दिया जाता लेकिन प्रशासन ने प्रकाश घोटा के मनसुबे कामियाब नहीं होने दिए और 3 करोड़ की यह शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त करा दी अब सवाल यह खड़ा होता है राजस्व सर्वे नंबर कि इस भूमि की लीज नगर पंचायत अपनी भूमि बात कर लीज कैसे काटती चली आ रही प्रशासन को चाहिए कि नगर पंचायत की लीज काटने की प्रक्रिया की पूर्ण जांच कर लीज प्राप्त करने वाले प्रकाश घोटा और लीज काटने वाली नगर पंचायत के दोषियों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज काराए तो ही प्रशासन की स्पष्ट वादित जनता के समक्ष आएगी विट्ठल मंदिर की जमीन सर्वे नंबर 350.153 के पास है वह कैसे खरीदी बिक्री हुई और वहां अवैध निर्माण कैसे हुआ तथा मंदिर की अन्य भूमियों पर कैसे यूसुब पटेल का परिवार उपयोग उपभोग कर रहा है और विट्ठल मंदिर की पूजा अर्चना क्यों बंद है यह संपूर्ण मामला गहन जांच का विषय है निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012🖊️🖊️