नगर वन में संचालित कैंटीन संचालक और नगर वन के कर्मचारी अपने ही बनाएं नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं

रामपुरा
निष्पक्ष आवाज की पहल पर नगर वन में पर्यटकों के लिए सल्पहार और चाय काफी की व्यवस्था प्रारंभ हो गई श्री नवीन श्रीवास्तव जो की बस स्टैंड पर साउथ इंडियन होटल का संचालन करते हैं वह अपनी सेवाएं नगर वन में भी दे रहे हैं जिस समय नगर वन में हुई बैठक में वन समिति मजीरिया और वन विभाग के अधिकारियों ने यह तय किया था कि जहां स्ल्पहार और चाय नाश्ता की व्यवस्था होगी उसकी छत पर वन विभाग का ही अधिकार रहेगा क्योंकि इसका उपयोग वाच टावर रुप में होता है अपने द्वारा बनाने गऐ नियम कानून कायदे की ही धजिया नगर वन से जुड़े अधिकारी ने कैंटीन संचालक नवीन श्रीवास्तव के साथ उठाई जिस स्थान का उपयोग प्रतिबंधित किया गया था और यह स्थान वन विभाग का ही रहेगा ऐसे निर्देश नगर वन में हुई बैठक में कैंटीन संचालक को दिए थे अपने ही आदेश और निर्देशों का खुला उल्लंघन करते हुए कैंटीन संचालक के साथ इस टावर के ऊपर बैठ कर स्नेह भोज किया और बड़ी शान के साथ व्हाट्सएप स्टेटस भी डाला इस प्रकार अपने ही आदेश और निर्देशों की उड़ाई जा रही है धजिया निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012🖊️🖊️