अब रीलबाज पुलिस कर्मियों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई और आदेश के बाद अब तक नहीं लगे क्यूआर कोड

रामपुरा
बीते 2 माह पूर्व पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि सभी थानों में क्यूआर कोड़ अंकित किया जाएगा जिससे पुलिस कार्य प्रणाली पर पारदर्शिता रहेगी और तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को स्थानीय पुलिस की गतिविधिया कि जानकारी मिल पाएगी और पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार होगा इस आदेश का पूर्ण रूप से प्रदेश में शत प्रतिशत पालन नहीं हुआ और नीमच जिला तो पूर्ण रूप से अचुता है बीते दिनों रीवा जिले के सागर थाने की टी आई अंकित मिश्रा ने पुलिस थाने में ही एक रेल बनाई जो तेजी से वायरल हुई और पुलिस की गरिमा पर सवाल खड़े हुए जनवरी में उज्जैन पुलिस के आरक्षक रणवीर सिंह का पुष्पा स्टाइल में वीडियो वायरल हुआ उसने चश्मा रखकर थाने कि टेबल पर जूते रखकर वीडियो बनाया था जो बहुत चर्चित चर्चा का विषय बना और पुलिस प्रशासन की शर्मनाक की स्थिति बनी इन घटनाओं से सबक लेकर पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया जिसमें लिखा गया है। वर्दी में रोमांटिक गानों और फिल्मी डायलाग पर रील बनाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी अब वे वर्दी ही नहीं सिविल कपड़ों में भी रील नहीं बनाएंगे ऐसा करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी पुलिस विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं अब देखना है आदेश आदेश ही रहता है या रील बनाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई भी होगी पुलिस प्रशासन कितनी शक्ति से इसका पालन करती है निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012🖊️🖊️