रामपुरा
अगले तीन दिनों में मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है  दूसरी और प्रशासन ने भारी बारिश के चलते किसी प्रकार की अनहोनी घटना न घटे  इसके लिए जिम्मेदारों को सचेत किया हम आप को रामपुरा नगर  के वार्ड नंबर 2 के ना का नम्बर 2 जहां पर बड़े तालाब कि छत लगने पर  निकलने वाले पानी का रास्ता है उस रास्ते की दुर्दशा के छायाचित्र निष्पक्ष आवाज को निरंतर मिल रहे हैं जो किसी अनहोनी घटना के घटित होने के संकेत दे रहे हैं क्या इसके बाद भी कुंभकरण की नींद सोई हुई नगर पंचायत जागेगी निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो ..8085637012🖊️🖊️