कचरे से कंचन साफ स्वच्छ हो रामपुरा यही निष्पक्ष आवाज चाहता है सार्वजनिक स्थानों पर कचरे के ढेर एवं गंदगी फैली हुई है इस बात की सूचना निष्पक्ष आवाज को लगातार प्राप्त होती रहती है अभी हाल ही में पोस्ट ऑफिस के पास चोपड़ा में सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से फेल हो गई जिसकी जानकारी निष्पक्ष आवाज को प्राप्त हुई और फोटोग्राफ भेजे गए संपूर्ण नगर में सफाई व्यवस्था पर संबंधितो का ध्यान नहीं है जिसके कारण मच्छर भी पनप रहे हैं और बीमारियां भी फेल रही है इस गंदगी के कारण एक ही परिवार में आठ लोगों को डेंगू फैलने की जानकारी मिली प्रशासन को ऐसी घटना को गंभीरता से लेना चाहिए निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012