रामपुरा वार्ड नंबर 12 में एक सुलभ कांप्लेक्स का निर्माण किया गया है जिसमें लगभग 10 लाख से अधिक का खर्चा हुआ है लेकिन यह सुलभ कांप्लेक्स जनता के उपयोग के लिए नहीं बनाया गया और कांटे लगाकर बंद कर रखा है जबकि वार्ड नंबर 12 की जनता खुले में सोच करने के लिए मजबूर है यहां यह भी उल्लेख नहीं है की रामपुरा नगर को खुले में सोच मुफ्त नगर घोषित कर रखा है और यह सुलभ कांप्लेक्स शोभा की वस्तु के रूप में दर्शनी बना हुआ है सुलभ कांप्लेक्स बंद क्यों कर रखा है इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूर्यवंशी साहब से पूछा गया तो उन्होंने प्रति उत्तर दिया कि मैं दिखाता हूं अब बताएं जब सीएमओ साहब की जानकारी में ही नहीं है तो इसका ठेका कैसे दिया गया इस कांप्लेक्स निर्माण का भुगतान कैसे किया गया यह इस बात से स्पष्ट होता है की नगर पंचायत का मांत्र भ्रष्टाचार पर ही ध्यान है इस सुलभ कांप्लेक्स के निर्माण में 10 लाख से अधिक का खर्चा हुआ है पैसा भी लगा और जनता के उपयोग में यह सुलभ कंपलेक्स काम नहीं आ रहा है और सीएमओ साहब की तो यह जानकारी में ही नहीं है वह तो यह अब दिखवाएंगे हेना अंधेरी नगरी और चौपट राजा वाली बात निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर की रिपोर्ट मो.8085637012🖊️🖊️