नगर पंचायत रामपुरा की अदूरदर्शिता और धोर लापरवाही के कारण रामपुरा नगर की ऐतिहासिक धरोहर लगातार नष्ट हो रही है पूर्व में छोटा तालाब को नष्ट किया गया इसके पश्चात बड़े तालाब का क्षेत्रफल कम कर नियम विपरीत पाल का निर्माण कर दिया गया जिसके कारण ढोल ग्यारस के अवसर पर रथों को झुलाया नहीं जया सका और नगर की गौरवशाली परंपरा नष्ट कर दी गई अब तो नगर के रसूख दार लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नगर की प्राचीनतम धरोहर शहर को भी गिराया जा रहा है मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सब कुछ जानकारी होने के बावजूद भी वह जानकर अनजान बने हुए हैं और कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है शहर की धरोहर नष्ट करने और भ्रष्टाचार के मामले में नगर पंचायत अपनी मुख्य भूमिका निभाते हुए अग्रणी बनी हुई है और लोक हितों के विपरीत कार्य कर रही है इस विषय को लेकर सर्वोत्त चर्चा है माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में नगर पंचायत की इस भूमिका को लेकर नगर में सर्वत्र जन आक्रोस है निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर की रिपोर्ट मो.8085637012