रामपुरा शीतला माता मंदिर कि प्रतिवर्ष होली दहन के पश्चात एकम से सप्तमी तक जल से माता जी की पूजा अर्चना का प्रावधान है प्रत्येक घर की महिलाएं इस कार्य में प्रातः 6:00 बजे से 10:00 बजे तक यह पूजा अर्चना कर निर्वहत होती है जामपुरा धान मंडी बांडा देवरा चोपड़ा कुल मिलाकर वार्ड नंबर 9 10 और 11 की महिलाएं जगदीश मंदिर से तलाब की पार से होकर लालबाग से शीतला माता मंदिर जाती है परंपरा के अनुसार महिलाएं पूजा अर्चना करने नंगे पैर जाती है अब दुर्भाग्य की बात है की नगर पंचायत में लालबाग से लेकर जगदीश मंदिर तक का रास्ता खोद रखा है और रास्ते का निर्माण नहीं हुआ है जिस कारण मिट्टी और कंकल से यह मार्ग भरा पड़ा है नगर पंचायत की दूरदर्शिता ने इस  कंकल वाले रास्ते को ठीक करने के लिए और महिलाएं सहज रूप से इस मार्ग पर आवागमन कर सके इस हेतु यहां पर कालीन बिछा दी गई है कालीन पर होकर महिलाएं जा आ रही है हवा के कारण कालीन उड़ रहा है उलझ रहा है ऐसी स्थिति में इस कालीन का पूर्णतः सदुपयोग नहीं होकर मात्र आनशिक उपयोग हो रहा है यह सुविधाजनक भी है और दुविधा जनक भी है और उनके पैर उलझ रहे हैं और उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है जब हमने इस मामले को उठाया और वस्तु स्थिति जनता के समक्ष रखी पिछले 30-40 सालों से इस डिस्मेंटल कब्रस्तान को लेकर इस रास्ते का निर्माण नहीं हो पा रहा है तो नगर पंचायत के अन अधिकृत अध्यक्ष महोदय ने अपनी नाराज़गी की प्रकट की और यहां तक कह दिया की शर्म आना चाहिए अब शर्म किस आना चाहिए जब 30 सालों से जानबूझकर नगर पंचायत अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वाह नहीं करते उक्त डिस्मेंटल कब्रस्तान विधियोग निराकरण नहीं करते हुए इस प्रकार की कालीन बिछाकर स्वयं अपना मजाक उड़ा रही है और कह रही है यह तो हमने जनता को सुविधा दी बताओ श्रीमान यह कैसी सुविधा क्या नगर पंचायत तुगलकी कार्य कर  जनता को भी भ्रमित कर रही है और नगर पंचायत के हितों के विपरीत कार्य कर रही है और कालीन बिछाना अपनी शान समझ रही है नगर पंचायत अपने हितों के विपरीत कार्य करने के कारण राज्य शासन को भंग करने का अधिकार है लेकिन इस मामले को उठाए कौन पक्ष विपक्ष की जुगलबंदी यहां पर सरविजित है इसी कारण यहां शोषण और नियम विपरीत कार्य धड़ले से होते रहते हैं निष्पक्ष आवाज से तारीका राठौर की रिपोर्ट मो.8085637012