बेंगलुरु मेट्रो में महिला यात्रियों की निजता भंग: इंस्टाग्राम अकाउंट संचालक गिरफ्तार, जांच जारी
बेंगलुरु: बेंगलुरु मेट्रो में महिला यात्रियों की तस्वीरें उनकी अनुमति के बिना इंस्टाग्राम पर साझा करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इस मामले में बुधवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ऐसे सामने आया मामला
यह मामला तब उजागर हुआ जब सोशल मीडिया पर 'बैंगलोर मेट्रो चिक्स' नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर नम्मा मेट्रो में सफर कर रही महिलाओं की अनधिकृत तस्वीरें साझा की गईं। इस अकाउंट के 5,000 से अधिक फॉलोअर्स थे और यह तेजी से वायरल हो रहा था। सोशल मीडिया पर लोगों के भारी विरोध के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया। इसके बाद पेज से सभी तस्वीरें हटा दी गईं।
कैसे दर्ज हुआ केस
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, विवादित तस्वीरें मेट्रो कोच और प्लेटफॉर्म के भीतर ली गई थीं। इन महिलाओं ने न तो तस्वीरें खिंचवाने की अनुमति दी थी और न ही उनके सोशल मीडिया पर उपयोग की सहमति दी गई थी। यह मामला तब गंभीर हुआ जब एक सोशल मीडिया यूज़र ने 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर इस अकाउंट को टैग कर बेंगलुरु सिटी पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और अब संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।