30 मई को कानपुर दौरे पर पीएम मोदी, पहलगाम आतंकी हमले के शुभम द्विवेदी के परिजनों से करेंगे मुलाकात
कानपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मई को सवा दो घंटा शहर में रहेंगे. पहलगाम आतंकी घटना के कारण 24 अप्रैल को उनके रद हुए कार्यक्रम के अनुरूप ही फिलहाल प्रशासन तैयारी में जुट गया है. आतंकी घटना में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के स्वजन को भी पीएम से मिलाने की तैयारी है. इसके लिए सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र लिखकर उनका ब्योरा भेजा है. वहीं, सीएसए मैदान में फिर पंडाल सजने लगा है. अफसरों की इस पर पैनी निगाह है.
मेट्रो रूट भ्रमण भी हो सकता है शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 अप्रैल के शहर में कार्यक्रम में नयागंज से रावतपुर मेट्रो स्टेशन तक भ्रमण का जिक्र नहीं था. इस बार इसमें बदलाव हो सकता है. बाकी अभी तक प्रधानमंत्री के पहले की ही तरह 30 मई को अपराह्न 2:40 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचने की बात कही जा रही है. वह 2:45 बजे एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे. 3:05 बजे सीएसए स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. 3:15 बजे कार्यक्रम स्थल पर आएंगे, जहां 4:15 बजे तक यानी एक घंटा संबोधन समेत अन्य कार्य करेंगे. 4:30 बजे सीएसए हेलीपैड प्रस्थान करके 4:50 बजे चकेरी एयरपोर्ट आएंगे. वहां से 4:55 बजे विशेष विमान से प्रस्थान करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम या समय में कोई भी बदलाव अभी संभव है. एसपीजी के भी एक से दो दिन में पहुंचने की उम्मीद है. 20,656 करोड़ रुपये की मेट्रो, पावर प्लांट, दक्षिण में अस्पताल समेत दूसरी 11 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास पहले से तय हैं, जबकि कुछ नई योजनाएं जोड़ी जा सकती हैं.
पीएम मोदी को सांसद ने लिखा भावुक पत्र
सांसद रमेश अवस्थी ने पीएम मोदी को भेजे पत्र में कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले में हाथीपुर के रघुवीर नगर के शुभम द्विवेदी को आतंकियों ने मार दिया था. आपरेशन सिंदूर के तहत उसका बदला भी लिया जा चुका है. इससे व्यथित परिवार को कुछ सुकून मिला है. आपके अमूल्य समय से कुछ पल उन्हें मिलने से संबल मिलेगा. सांसद ने पत्र में शुभम की पत्नी एशान्या द्विवेदी, पिता संजय द्विवेदी, मां सीमा द्विवेदी, बहन आरती, चाचा मनोज कुमार द्विवेदी व भाई सौरभ द्विवेदी के नाम भेजे हैं. अनुरोध किया है कि सभी लोग कार्यक्रम स्थल पर आपसे भेंट करना चाहते हैं.
पहले की ही तरह फिर अफसरों को जिम्मा
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह 24 अप्रैल के कार्यक्रम जैसे ही फिर से अफसरों को जिम्मा दिया है. इसमें मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.हरिदत्त नेमी, एडीएम सिटी डा. राजेश कुमार, एडीएम न्यायिक चंद्रशेखर, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, एसीएम प्रथम राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जयसवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, जिला पंचायतीराज अधिकारी मनोज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह व घाटमपुर, बिल्हौर, नर्वल व सदर तहसील के एसडीएम समेत अन्य अफसर पीएम के कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे.