स्कीम 2025 लॉन्च: छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना पीड़ितों का होगा मुफ्त नकद रहित उपचार
रायपुर: छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के इलाज के लिए 1.5 लाख रुपये तक का खर्च सरकार उठाएगी. राज्य में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना 2025 शुरू की गई है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि यह बहुत ही जनोपयोगी योजना है, जिसमें सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ितों को कैशलेस मुफ्त इलाज का प्रावधान होगा. इसमें किसी भी पीड़ित परिवार को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से जुड़े अस्पताल में 7 दिनों तक 1.5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि यह मुफ्त इलाज एक व्यक्ति के लिए 1.5 लाख रुपये तक होगा. यानी अगर एक ही परिवार के दो लोगों का एक्सीडेंट होता है तो 3 लाख तक, अगर एक्सीडेंट में 3 लोग घायल होते हैं तो 4.5 लाख तक का मुफ्त इलाज संभव होगा. इसमें वे सभी अस्पताल शामिल होंगे जिन्हें आयुष्मान योजना के तहत शामिल किया गया है. यानि आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत किसी भी अस्पताल में नई योजना के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सात दिन तक डेढ़ लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अगर किसी की दुर्घटना होती है और उसे नजदीकी आयुष्मान से संबद्ध अस्पताल में ले जाया जाता है, लेकिन वहां भी इलाज के संसाधन नहीं हैं या कोई विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है तो वह अस्पताल तुरंत मामले को दूसरे अस्पताल में भेज देगा। इसे पोर्टल में अपडेट किया जाएगा, ताकि विशेषज्ञ अस्पताल में तुरंत इलाज शुरू हो सके। जायसवाल ने बताया कि अब ट्रॉमा और पॉलीट्रॉमा के तहत कुछ और सक्षम अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसके लिए सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।