यूट्यूब चैनल पर प्रसिद्धि पाने के लिए अपराधिक दृश्य दर्शा रहे हैं युवा और वह भी ठीक थाने के सामने रिंगवाल पर शराबी की हत्या का दृश्य भी बताया सीआईडी जांच का भी नाटक हुआ

रामपुरा
निष्पक्ष आवाज पाठकों के समक्ष प्रशासन के समक्ष ऐसी प्रमाणित जानकारी प्रस्तुत कर रहा है जिसे समूचा समाज एवं प्रशासन सक्ते में आ जाएगा यूट्यूब चैनल एक्शन 2 पर फेमस होने के लिए यहां के युवा ऐसा करतब बता रहे हैं जो समाज के लिए ऊर्जावान युवा पीढ़ी के लिए अत्यंत घातक है रामपुरा थाने के ठीक सामने शहिद बद्री प्रसाद स्मारक 4 युवाओं ने फिल्मी स्टाइल में बेहरमी से मारपीट का दृश्य फिल्मांकन किया इस फिल्मांकन के पीछे किसी काल्पनिक एक लड़की प्यार करने की बात को लेकर आपस में फिल्मी स्टाइल में धड़ले से गंभीर मारपीट का दृश्य फिल्मांकन किया जिसमें लड़के लुह लुहान होकर बेहोश भी हो जाते हैं जिसमें मारपीट की एक्शन के कर्तब भी बताएं ऐसे फिल्मांकन से आज कि युवा पीढ़ी को आखिर ये 4 युवा क्या संदेश देना चाहते हैं ये तो वही बता सकते हैं लेकिन हमने जो देखा और समझा उससे तो यह लगता है की इस प्रकार के फिल्मांकन से यह संदेश जाता है कि आपस में इस प्रकार कर्तब बताकर आपसी भिड़ंत किस प्रकार की जा सकती है अर्थात आप सी लड़ाई झगड़े कैसे लड़े जाए इसका प्रशिक्षण ठिक थाने के सामने शहिद बद्री प्रसाद स्मारक पर फिल्मांकन कर यूट्यूब चैनल एक्शन 2 के माध्यम से प्रसारित कर रहे यह युवा क्या संदेश दे रहे हैं इसकी जानकारी प्रशासन को लेना चाहिए इसी प्रकार रिंगवाल पर भी एक 2 शराबियों का रोल दर्शाया गया जिसमें एक शराबी ने शराब की बोतल फोड़ कर दूसरे शराबी को मारने का दृश्य बताया गया और उसको मार कर रिंगवाल में फेंक दिया गया और सीआईडी जांच का दृश्य भी फरमाया इस प्रकार यूट्यूब चैनल पर प्रसिद्धि पाने के लिए यहां के युवा इस प्रकार के दृश्य प्रसारित कर रहे हैं निष्पक्ष आवाज उनकी प्रतिभा को कुंद करना नहीं चाहता है यह अपनी प्रतिभा शिक्षा विथ ज्ञानवर्धक दृश्य फिल्मांकन में लगाए तो उचित होगा और युवा पीढ़ी उनकी प्रतिभा से शिक्षा ग्रहण करेगी लेकिन अपराध करने वाले दृश्य बताना कहां की नैतिकता है निष्पक्ष आवाज से तारिका राठौर कि रिपोर्ट मो..8085637012🖊️🖊️🖊️