ऋषभ पंत की टीम में शामिल होगा ‘गति का तूफान’, दिल्ली की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव संभव
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-2025 में दमदार फॉर्म में है। दिल्ली इस सीजन 10 अंक हासिल करने वाली पहली टीम भी बनी है। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली इस टीम को हराना काफी मुश्किल हो रहा है। दिल्ली को अब अपना अगला मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच में लखनऊ की नजरें बदला लेने पर होंगी तो वहीं दिल्ली जीत के रास्त पर बने रहने की जद्दोजहद करेगी।
लखनऊ और दिल्ली इस सीजन दूसरी बार भिड़ने जा रही हैं। इससे पहले जब इस सीजन दोनों का मुकाबला हुआ था तब दिल्ली ने लखनऊ के मुंह से जीत छीन ली थी। उस मैच में आशुतोष शर्मा का बल्ला चमका था। लेकिन इस बार लखनऊ की टीम में मजबूती दिखेगी। उसकी टीम में एक तूफानी पेसर वापस आ सकता है।
पंत की टीम में तूफानी पेसर
लखनऊ का ये सीजन अभी तक अच्छा जा रहा है। अपने पिछले मैच में इस टीम ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी है। ये मैच काफी रोमांचक रहा था। आखिरी ओवर में आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को जीत दिलाई थी। लखनऊ की टीम में एक बदलाव साफ नजर आ रहा है। प्रिंस यादव को बाहर कर पंत मयंक यादव को मौका दे सकते हैं। वही मयंक जो अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं।
अभी तक चोट के कारण नहीं खेल पा रहे मयंक फिट होकर टीम में आ चुके हैं। उम्मीद थी कि वह राजस्थान के खिलाफ उतरेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। हालांकि दिल्ली के खिलाफ मैच में वह गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बाकी और कोई बदलाव टीम में नजर नहीं आता है।
टीम की बल्लेबाजी मजबूत है और अब तो पंत भी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। निकोलस पूरन, मिचेल मार्श एडेन मार्करम पर टीम की बल्लेबाजी टिकी है। डेविड मिलर ने अभी तक अपना फिनिशर वाला रोल नहीं दिखाया है। उनसे उम्मीद होगी कि वह जल्दी अपने रंग में लौटे।
दिल्ली की क्या होगी प्लेइंग-11?
दिल्ली की टीम अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करे इसकी संभावना नजर नहीं आती है। पिछले मैच में जैक फ्रेजर मैक्गर्क को बाहर किया गया था। वह इस मैच में भी बाहर रह सकते हैं। अभिषेक पोरेल और करुण नायर पर ओपनिंग का जिम्मा होगा। केएल राहुल अक्षर पटले, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम का खेलना तय है। वहीं मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव की भी जगह पक्की है।
अगर कोई एक बदलाव दिल्ली की टीम कर सकती है तो वो है मुकेश कुमार को बाहर कर टी नटराजन को मौका दिया जा सकता है। नटराजन ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश राठी, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आवेश खान।
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहिद शर्मा, टी नटराजन।