ललित मनचंदा ने उठाया गलत कदम, निधन से परिवार के पैरों तले खिसकी जमीन
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। एक मशहूर टीवी एक्टर का निधन हो गया है। एक्टर ललित मनचंदा अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी मौत कैसे हुई ये जानकर आपको भी बड़ा झटका लगेगा। दरअसल, एक्टर का निधन किसी बीमारी से नहीं हुआ और ना ही वो किसी हादसे का शिकार हुए हैं, बल्कि उन्होंने खुदकुशी कर ली है। ये पढ़कर आपको भी यकीन नहीं हुआ होगा, लेकिन सच यही है कि एक्टर ने आत्महत्या कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो मुंबई से अपने परिवार के साथ मेरठ चले गए थे। वो पिछले 6 महीने से अपने भाई के साथ मेरठ में रह रहे थे और ललित मनचंदा का बेटा और बेटी भी उनके साथ ही थे। वहीं, अब पता चला है कि रविवार देर रात एक्टर अपने कमरे में सोने गए थे। सोमवार सुबह जब वो बाहर नहीं आए, तो परिवार वाले एक्टर के कमरे में गए। इसके बाद उन्होंने जो देखा, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। एक्टर का शव पंखे से लटका हुआ था। ललित मनचंदा ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
जैसे ही एक्टर का शव पंखे से लटका हुआ दिखा, तो परिवार वालों ने फौरन पुलिस को खबर की। तुरंत पुलिस ने एक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें, पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया था और सोमवार की शाम एक्टर ललित मनचंदा का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। अब उनकी मौत का कारण भी रिवील हो गया है। एक्टर ने गलत कदम क्यों उठाया उसे लेकर भी जानकारी सामने आ रही है।
एक्टर ने क्यों की खुदकुशी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 10 साल से एक्टर मुंबई में रह रहे थे। वहीं, काफी समय से उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था और इसकी वजह से वो काफी परेशान थे। एक्टर को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते वो डिप्रेशन में चले गए थे। शायद इसी कारण एक्टर ने फांसी लगा ली। आपको बता दें, ललित मनचंदा ने ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘इंडिया मोस्ट वांटेड’ जैसे शोज में साइड रोल किए हैं।