'अबीर गुलाल' में फवाद के साथ काम कर खुश हैं वाणी, कहा – ‘मैं वाकई लकी हूं’
लंबे अरसे बाद भारतीय फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान कमबैक कर रहे हैं। वे 'अबीर गुलाल' में नजर आएंगे। इसमे उनकी जोड़ी वाणी कपूर के साथ जमेगी। भारत में इस फिल्म की रिलीज को लेकर विरोध के सुर शुरू हो गए हैं। वहीं, एक दर्शक वर्ग फवाद को परदे पर देखने के लिए उत्साहित है। इस बीच वाणी ने फवाद के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है।
फिल्म का हिस्सा बनने पर जताई खुशी
वाणी कपूर का कहना है कि फवाद के साथ काम करते हुए वे खुद को खुशकिस्मत मानती हैं। फिल्म के खिलाफ हो रहे विरोध और आलोचनाओं के बीच वाणी और फवाद, दोनों सितारों की ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग शानदार रही है। उन्होंने फवाद के साथ काम करने की उत्सुकता जाहिर की। हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान वाणी ने कहा कि 'अबीर गुलाल' फिल्म का हिस्सा बनकर और पाकिस्तानी एक्टर के साथ काम करके वे बेहद खुशकिस्मत महसूस कर रही हैं।
काम करते हुए एंजॉय किया
वाणी ने कहा, 'मैं क्या कहूं? मैं काफी भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। मुझे एक शानदार को-एक्टर मिला'। उन्होंने कहा कि स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री काफी नेचुरल लगी। दोनों की एनर्जी और फ्रिक्वेंसी शानदार तरीके से मैच हुईं। वाणी ने आगे कहा, 'काम करते हुए हमने काफी एंजॉय किया। मुझे कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि मुझे फोर्स किया जा रहा है'।
फवाद के पास बहुत धैर्य है
वाणी कपूर ने फवाद खान के धैर्य के बारे में भी कुछ मजेदार बातें कहीं। उन्होंने मजाक में कहा, 'उनमें मेरी बकवास सुनने का धैर्य है, क्योंकि मैं बहुत वकवास करती हूं, चपड़ चपड़, इसलिए वह सुनने में अच्छे हैं। वह एक अच्छे श्रोता हैं। उनके अंदर कोई ईगो नहीं है'। फिल्म 'अबीर गुलाल' 09 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में 'अबीर गुलाल' फिल्म का म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम दुबई में आयोजित किया गया था। इसमें फवाद खान और वाणी कपूर जमकर डांस करते नजर आए। 'अबीर गुलाल' का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है। यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा बताई जा रही है।
महाराष्ट्र में हो रहा फिल्म का विरोध
एक तरफ प्रशंसक 'अबीर गुलाल' को लेकर उत्साहित हैं, दूसरी ओर यह फिल्म विवादों में भी घिर गई है। खासकर महाराष्ट्र में फिल्म का विरोध जोर पकड़ रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने फिल्म के रिलीज का कड़ा विरोध किया है। मनसे नेता अमेय खोपकर ने खुले तौर पर फिल्म के निर्माताओं को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, "हम महाराष्ट्र में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। मैं निर्माताओं को चुनौती देता हूं कि वे इसे रिलीज करके दिखाएं'।