अभिनेत्री रानी मुखर्जी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। लंबे वक्त से चर्चाओं में बनी रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ को लेकर अब तक की सबसे बड़ी जानकारी सामने आई है। मेकर्स ने ‘मर्दानी 3’ से रानी मुखर्जी का पहला लुक और फिल्म की रिलीज डेट दोनों को जारी कर दिया है। जिसके बाद अब फैंस एक बार फिर रानी मुखर्जी को शिवानी शिवाजी रॉय की दमदार भूमिका में देखने के लिए उत्साहित हैं।

मेकर्स ने साझा की जानकारी
रानी मुखर्जी एक बार फिर धाकड़ और साहसी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाने को तैयार हैं। फिल्म के मेकर्स ने आज रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ का पहला लुक और रिलीज डेट दोनों की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर इसको लेकर जानकारी दी है। फिल्म के मेकर्स यशराज फिल्म्स की ओर से साझा किए गए फर्स्ट लुक में रानी मुखर्जी काले रंग की शर्ट और नीली जींस पहने हाथों में बंदूक लिए काफी इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए वाईआरएफ की ओर से कैप्शन में लिखा गया, “मर्दानी 3 के लिए उल्टी गिनती शुरू। होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी, क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।” बता दें कि साल 2026 में 4 मार्च को होली का त्यौहार होने वाला है। इससे पहले शुक्रवार यानी कि 27 फरवरी को रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में सिनेमाघरों में एंट्री करेंगी।

सात साल बाद लौटेगी ‘मर्दानी’
‘मर्दानी 3’ रानी मुखर्जी की साल 2014 में आई ‘मर्दानी’ की तीसरी कड़ी है। इससे पहले 2019 में ‘मर्दानी 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पिछली दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली थीं और बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों को पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिला था। अब ‘मर्दानी 3’ से मेकर्स एक बार फिर उसी तरह की उम्मीद कर रहे हैं।

मर्दानी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शिवानी शिवाजी रॉय का सफर साल 2014 में शुरू हुआ था। जब फिल्म ‘मर्दानी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रानी मुखर्जी पहली बार इस तरह के किरदार में नजर आई थीं। फिल्म को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। ‘मर्दानी’ ने भारत में कुल 48.11 करोड़ का कारोबार किया था। जो अपने बजट से काफी ज्यादा था।

अच्छा था ‘मर्दानी 2’ का कलेक्शन
‘मर्दानी’ के लगभग पांच साल बाद फिल्म का अगला पार्ट ‘मर्दानी 2’ के नाम से रिलीज हुआ। इसमें एक बार फिर रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आईं। ‘मर्दानी’ की ही तरह ‘मर्दानी 2’ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। ‘मर्दानी 2’ ने इंडियन बॉक्स पर कुल 57 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली थीं।