रायपुर। उरला थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां दो सौ रुपए न देने पर बेटे ने अपनी 70 वर्षीय मां की हथौड़े से हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आई पत्नी पर भी आरोपी ने हमला कर दिया था। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ई-रिक्शा चालक प्रदीप देवांगन जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता खरीदना चाहता था। उसके पास 600 रुपए थे और उसे 200 रुपए और चाहिए थे। जब उसने अपनी मां से पैसे मांगे और उन्होंने इनकार किया, तो गुस्से में आकर प्रदीप ने बिस्तर पर लेटी अपनी मां के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर जब उसकी पत्नी बीच-बचाव करने आई, तो आरोपी ने उस पर भी हमला किया। यह सब देख आरोपी का 15 वर्षीय बेटा घर से भागकर पड़ोसियों को बुलाने गया। पड़ोसियों की मदद से सास और बहू को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वृद्धा की मौत हो गई, जबकि पत्नी का इलाज जारी है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।